14 जून 2021 विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर क्रिडा-भारती जिला धमतरी, रक्तदान गुप निशुल्क एम्बुलेंस सेवा समिति,एवम् श्री राम हिंदू संगठन धमतरी के तत्वावधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया...!

14 जून 2021 विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर क्रिडा-भारती जिला धमतरी, रक्तदान गुप निशुल्क एम्बुलेंस सेवा समिति,एवम् श्री राम हिंदू संगठन धमतरी के तत्वावधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया...!

धमतरी 14 जून 2021/ श्री राम हिंदू संगठन धमतरी, रक्तदान गुप एम्बुलेंस सेवा संस्था,क्रिडा-भारती द्वारा 14 जून 2021 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन धमतरी ब्लडबैंक जिला धमतरी में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2021 का थीम एवं स्लोगन है- “गीव ब्लड एंड कीप द वर्ल्ड बीटिंग” जनमानस को आपातकालीन चिकित्सा, प्रसव के समय तथा हिमोग्लोबीनपैथी पीड़ित मरीजों को निरंतर रक्त की आवश्यकता होती है...

अतः वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय भी रक्त की निरंतर उपलब्धता बनाये रखना ब्लड बैंकों के लिए अति आवश्यक है। रक्तदान करने से रक्तदाता के स्वास्थ्य पर इसका कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को वर्ष में एक या दो बार रक्तदान जैसा पुनीत कार्य अवश्य किया जाना चाहिए, इससे शरीर में नए रक्त का संचार होता है, जो सेहत के लिए काफी लाभप्रद है। श्री राम हिंदू संगठन के द्वारा उक्त शिविर में अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर पुनीत कार्य के सहभागी बनने की अपील की है। इस आयोजन में युवक युवतियों को मिलाकर लगभग 30 युनिट्स ब्लड डोनेशन हुआ इसक कार्यक्रम में महापौर विजय देवांगन जी, किडा-भारती प्रमुख लक्ष्मण पहलवान जी,श्री राम हिंदू संगठन प्रमुख प्रवीण साहू, प्रतीक सोनी,जयदिप विश्वास,टकेश्वर साहू साथ ही रक्तदान गुप निशुल्क एम्बुलेंस सेवा संस्था से शिवा प्रधान जी, नन्कू महाराज जी मुख्य रूप से उपस्थित थे