*डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में जिला संगठन के निर्देशन में भाजपा मंडल भैयाथान ने बड़सरा के हाई स्कूल ग्राउंड में पौधा रोपण किया*

संदीप दुबे

*डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में जिला संगठन के निर्देशन में भाजपा मंडल भैयाथान ने बड़सरा के हाई स्कूल ग्राउंड में पौधा रोपण किया*


 भैयाथान संदीप दुबे - 
कार्यक्रम की  शुरुवात अतिथियों द्वारा डॉ मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू ने दिया। मंडल के सह प्रभारी बलराम सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मूल संस्था भारतीय जन संघ की स्थापना एक देश, एक विधान व एक प्रधान के विचार को लेकर की गई थी। जनसंघ के संस्थापक पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस राष्ट्रीय विचार को लेकर अपने समदर्शी महापुरुषों को साथ लेकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो आज भारतीय जनता पार्टी के नाम से एक वट वृक्ष के रूप में संपूर्ण भारत में फैली हुई है। भाजपा के वट वृक्ष को सींचने में हमारे कई पूर्वजों ने त्याग-तपस्या करते हुए हमें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।
 कार्यक्रम को अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह,जिला उपाध्यक्ष रामू गोस्वामी,जिला किसान मोर्चा के मंत्री प्रकाश दुबे, वरिष्ठ नेता हुबलाल सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील साहू व आभार प्रदर्शन नेहा तिवारी ने किया।

इस दौरान सुशील साहू, शांतनु गोयल, शिव पांडेय,आशीष गुप्ता,विष्णु गुप्ता, जग नारायण सिंह , मन मोहन गुप्ता, रामेश्वर सिंह,राज कुमार साहू,अखिलेश साहू, परमेश्वर यादव,सौरभ साहू, मोबिन खान , मनीष यादव, ओ पी मराबी, रोहित पांडेय,कमलेश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

 
 *टीकाकरण कराने लोगो से अपील की*
   पं. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के बाद टीकाकरण जन जागरण कर रहा दल पहुंचा उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है अतः आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने का निवेदन किया।जिस पर स्वास्थ्य दल, पटवारी सहित जन प्रतिनिधियों को लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता झेझरी पारा के लोहार पार,हरिजन पारा, अटल चौक पर लोगो से टीकाकरण कराने की अपील की।