पंडरिया पुलिस ने मोबाईल से सटृा खिलाने वाले सटोरिया के ऊपर की कार्यवाही ।




पंडरिया/ दिनांक 07.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिला की धुलियापारा पंडरिया में कोई व्यक्ति रूपये का लालच देकर अपने मोबाईल फोन से सट्टा खिला रहा है कि सूचना पर पंडरिया पुलिस मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर आरोपी देवा धुलिया पिता रामजी धुलिया उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं0 08 धुलिया पारा पंडरिया ,थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को पकडे जिसके कब्जे से एक नग ViVO-1820 कंपनी का स्काई ब्लू मोबाईल कीमती करीबन 3000/- रूपये एवं नगदी 350/-रूपये कुला जुमला रकम 3350/-रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।