CG- प्रधान पाठक गिरफ्तार: स्कूल में गंदी बातें और अश्लील हरकत, छेड़खानी करने वाला प्रधान पाठक चढ़ा पुलिस के हत्थे....
Chhattisgarh Crime, Pradhan Pathak Arrested, dirty talk and obscene acts in school जांजगीर चाम्पा।️ छेड़खानी करने वाला प्रधान पाठक मुलमुला पुलिस के हत्थे चढ़ा।️ आरोपी प्रधान पाठक मनोज पाटले को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मनोज पाटले उम्र 34 वर्ष निवासी बरबशपुर थाना कवर्धा जिला कबीरधाम हाल प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुलमुला पीड़िता से छेड़खानी किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354 , 354 ( क ) भादवि 10 , 12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




Chhattisgarh Crime, Pradhan Pathak Arrested, dirty talk and obscene acts in school
️जांजगीर चाम्पा।️ छेड़खानी करने वाला प्रधान पाठक मुलमुला पुलिस के हत्थे चढ़ा।️ आरोपी प्रधान पाठक मनोज पाटले को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मनोज पाटले उम्र 34 वर्ष निवासी बरबशपुर थाना कवर्धा जिला कबीरधाम हाल प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुलमुला पीड़िता से छेड़खानी किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354 , 354 ( क ) भादवि 10 , 12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पीड़िता का कथन कराया गया जिसमे आरोपी प्रधान पाठक के द्वारा पीड़िता के साथ गंदी गंदी बातें करना, अश्लील हरकत करना, बुरी नियत से हाथ बांह को पकड़ना बताया गया। आरोपी प्रधान पाठक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी प्रधान पाठक मनोज पाटले को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।