CG- प्रत्याशी का ऐलान : चुनावी रण में उतरी ये पार्टी, छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी, भूपेश बघेल के खिलाफ इस नेता पर लगाया दांव, देखिये किसे कहां से दिया गया टिकट.....
लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा-कांग्रेस ने लोकसभा की 11 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने भी आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की।




रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा-कांग्रेस ने लोकसभा की 11 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने भी आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में दूसरे चरण की तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।
राजनांदगांव से देवलाल सोनवंशी, महासमुंद से बसंत सिन्हा, कांकेर से तिलकराम मरकाम को टिकट मिली है। इससे पहले पार्टी बस्तर और जांजगीर चांपा के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है।