CG-7 अधिकारियों को नोटिस: यहां लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी...अपर कलेक्टर, एसडीओ और सीईओ समेत 7 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी...दों दिन में जवाब किया तलब.....
बेमेतरा कलेक्टर ने जिले की अपर कलेक्टर और दो एसडीओ समेत 7 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इन अफसरों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।




डेस्क : बेमेतरा कलेक्टर ने जिले की अपर कलेक्टर और दो एसडीओ समेत 7 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इन अफसरों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।
इन अफसरों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव में अलग-अलग कामों के लिए नोडल अफसर बनाया गया है। इसकी तैयारी को लेकर 2 नवंबर को बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन ये सभी अफसर मीटिंग में नहीं आए और न ही अनुपस्थिति के संबंध में कोई सूचना दी। इसी वजह से उन्हें नोटिस जारी किया गया है।