छत्तीसगढ़ के इस सीमेंट प्लांट में एक और मजदूर की चढ़ी बलि, प्रबंधन कर रहा जिंदगी का सौदा, 100 फीट ऊपर से लोहा गिरने से मजदूर की मौत.....
बलौदाबाजार के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां लगातार प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही की वजह से एक बार फिर एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया.




बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां लगातार प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही की वजह से एक बार फिर एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया. सीमेंट प्लांट में मजदूरों की जिंदगी के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. प्लांट में काम के बजाय मजदूरों को मौत बांटी जा रही है. इस प्लांट में एक मजदूर की फिर से मौत हो गई है.
बता दें कि, कार्य के दौरान मजदूर के ऊपर सौ फीट ऊपर से लोहा गिरा है, जिससे उसे गंभीर चोंटे आई है. घटना के बाद उसे बलौदाबाजार के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया और वहां से रायपुर रिफर कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर की मौत बलौदाबाजार स्थित हास्पिटल पहुंचने के पहले ही हो गई थी. जिसे दबाने के लिए रायपुर रिफर किया गया, ताकि मामले को आसानी से निपटाया जा सके. अब इसी लापरवाही को लेकर जब प्रबंधन से सवाल किया जा रहा है तो कोई भी जिम्मेदार जवाब नहीं देना चाह रहा.
एसएसपी दीपक झा ने बताया कि मजदूर का नाम कार्तिक ओरंग है. वह 50 साल का है और पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. मजदूर के ऊपर कार्य के दौरान लोहा गिर गया. जिसकी वजह से वह घायल हो गया. उसे बलौदाबाजार में इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है.