OMG : छत्तीसगढ़ में मिली तीन किडनियों वाली महिला, पूरी दुनिया में ऐसे केवल 100 लोग....

छत्तीसगढ़ के भिलाई से चौकाने वाला मामला आया है। भिलाई के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का है जहां जांच के दौरान एक महिला के शरीर में तीन किडनी मिली है। महिला के शरीर में इंफेक्शन और तेज दर्द था। जब उसका सीटी स्कैन किया गया तो रिपोर्ट में 3 किडनी पाई गई।

OMG : छत्तीसगढ़ में मिली तीन किडनियों वाली महिला, पूरी दुनिया में ऐसे केवल 100 लोग....
OMG : छत्तीसगढ़ में मिली तीन किडनियों वाली महिला, पूरी दुनिया में ऐसे केवल 100 लोग....

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से चौकाने वाला मामला आया है। भिलाई के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का है जहां जांच के दौरान एक महिला के शरीर में तीन किडनी मिली है। महिला के शरीर में इंफेक्शन और तेज दर्द था। जब उसका सीटी स्कैन किया गया तो रिपोर्ट में 3 किडनी पाई गई।

डॉक्टर्स के मुताबिक यह एक दुर्लभ बीमारी है और पूरी दुनिया में ऐसे 100 मामले ही होंगे। इसमें दो किडनी ट्यूब और ब्लेडर में आकर मिल रही थी और एक ट्यूब ब्लॉक थी। उसी किडनी की वजह से महिला के शरीर में इंफेक्शन हो रहा था। इंस्टेंट डाला गया और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया।

हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिवेंद्र तिवारी के मुताबिक महिला के शरीर में इन्फेक्शन और तेज दर्द था। जब उसका सीटी स्कैन किया गया, तो रिपोर्ट में तीन किडनी पाई गई। यह बेहद ही रेयर केस है। देश-दुनिया में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। उस महिला की फिर जांच की गई, जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि मरीज के शरीर में तीन किडनियां हैं। इसमें दो किडनी ट्यूब और ब्लेडर में आकर मिल रही थीं, एक टयूब ब्लॉक थी। उसी किडनी की वजह से महिला के शरीर में इन्फेक्शन हो रहा था। इसके बाद महिला का इलाज शुरू हुआ और तीन-चार दिन बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गईं। डॉ. तिवारी ने कहा कि किसी भी इंसान के शरीर में तीन किडनियां होना दुर्लभ है, लेकिन इससे कोई समस्या नहीं होती. उसकी जिंदगी सामान्य होती है।