वन भूमि में ट्रैक्टर द्वारा अवैध अतिक्रमण करने पर वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही , उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा कवर्धा वनमंडल अंतर्गत क्षेत्रों में अतिक्रमण, अवैध परिवहन एवं वन अपराध पर पूर्णतः नियंत्रण किये जाने के दिये गये थे निर्देश।

वन भूमि में ट्रैक्टर द्वारा अवैध अतिक्रमण करने पर वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही ,

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा कवर्धा वनमंडल अंतर्गत क्षेत्रों में अतिक्रमण, अवैध परिवहन एवं वन अपराध पर पूर्णतः नियंत्रण किये जाने के दिये गये थे निर्देश।
वन भूमि में ट्रैक्टर द्वारा अवैध अतिक्रमण करने पर वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही , उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा कवर्धा वनमंडल अंतर्गत क्षेत्रों में अतिक्रमण, अवैध परिवहन एवं वन अपराध पर पूर्णतः नियंत्रण किये जाने के दिये गये थे निर्देश।

कवर्धा वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा के परिसर मोतिमपुर में बीट ऑफिसर युधिष्ठिर साहू, कन्हैया लाल यादव एवं सुरक्षा श्रमिक द्वारा दोपहर 3.00 बजे गश्त किया जा रहा था। इस दौरान पाया गया की ट्रैक्टर के द्वारा कक्ष क्रमांक 291 में जुताई कर रहा है, जिसे मौका स्थल में ही पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर रामुन्दा बाई पति स्व. गोकुल यादव उम्र 60 वर्ष ग्राम भादुटोला एवम अन्य 2 साथियों के द्वारा वन क्षेत्र में अवैध रूप से बलात प्रवेश कर अतिक्रमण के उद्देश्य से जोताई किया जा रहा था अपराधी द्वारा वन अपराध करना कुबूल किया। 

 तत्पश्चात वन विभाग के अमला द्वारा आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) ग एवं धारा 52 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20042/12 दिनांक 02/07/24 पंजीबद्ध कर वाहन महिंद्रा ठ 275 क्प् रंग लाल को अपने सुपुर्द में ले कर जप्त वाहन को राजसात की कार्यवाही की जा रही है।