OMG: शादी से पहले दुल्हन प्रेगनेंट…फिर जो हुआ…शादी के दिन ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, फिर हुआ कुछ ऐसा…यहां जानें अजीबोग़रीब पूरा माजरा…
OMG: Bride pregnant before marriage…then whatever happened…the bride gave birth to a child on the wedding day, then something like this happened




OMG: Bride pregnant before marriage…then whatever happened…the bride gave birth to a child on the wedding day, then something like this happened
Couple Faces Financial Loss On Their Wedding: स्कॉटलैंड में हो रही रेबेका मैकमिलन (Rebecca McMillan) और निक चीथम (Nick Cheetham) की शादी में लगभग 200 मेहमान इकट्ठा हुए थे. लेकिन इन मेहमानों को कहां पता था कि इन्हें शादी (Wedding) देखे बिना ही अपने घर वापस लौटना पड़ेगा. बता दें कि दुल्हन रेबेका प्रेग्नेंट थीं और एक ही महीने बाद उनकी डिलीवरी होनी थी. (Couple Faces Financial Loss On Their Wedding)
कुछ घंटे पहले शुरू हुआ लेबर पेन
शादी के कुछ घंटे पहले ही रेबेका को लेबर पेन (Labor Pain) होना शुरू हो गया. इस कारण कपल को शादी को कैंसिल (Cancel) करना पड़ा. दुल्हन का कहना है कि उनके बेटे (Son) के जन्म ने उनकी शादी के दिन को बेहद खास और यादगार बना दिया है. (Couple Faces Financial Loss On Their Wedding)
5 साल की डेटिंग के बाद लिया शादी का फैसला
इस कपल ने एक दूसरे को लगभग पांच साल तक डेट (Date) किया और फिर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. रेबेका की डिलीवरी (Delivery) उन्हें बताई गई डेट से एक महीने पहले ही हो गई. 20 जून को इस बच्चे का जन्म (Birth) होना था. लेकिन दुनिया में आने और जाने का समय कोई तय नहीं कर सकता. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. (Couple Faces Financial Loss On Their Wedding)
12 लाख का उठाना पड़ा नुकसान
दोनों दूल्हा-दुल्हन भगवान के दिए इस तोहफे से बहुत खुश (Happy) हैं. 'द मिरर' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक शादी कैंसिल करने की वजह से इन्हें 12 लाख रुपये का नुकसान (Loss) भी उठाना पड़ा. आपको बता दें कि न्यूली बॉर्न बेबी का नाम रोरी इयान विलियम चीथम (Rory Ian William Cheetham) रखा गया.(Couple Faces Financial Loss On Their Wedding)