iPhone-13 के 4 मॉडल लॉन्च : पहली बार किसी फ़ोन में 1TB तक स्टोरेज…6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करेंगे, जानिए कीमत और फीचर्स……

iPhone-13 के 4 मॉडल लॉन्च : पहली बार किसी फ़ोन में 1TB तक स्टोरेज…6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करेंगे, जानिए कीमत और फीचर्स……

नया भारत डेस्क : एपल ने मंगलवार को देर रात अपने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग वर्चुअल इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए। इसमें आईफोन 13 सीरीज के साथ नया एंट्री लेवल आईपैड, आईपैड मिनी, एपल वॉच सीरीज 7 शामिल हैं। एपल ने अपने नए आईफोन को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस्ड बनाया है। भारत में आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 की बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, आईफोन 13 प्रो की बिक्री 30 अक्टूबर से और आईफोन 13 प्रो मैक्स की बिक्री 13 नवंबर से शुरू होगी। एपल के इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं। शुरुआत करते आईफोन 13 सीरीज से...

 

 

आईफोन 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और कीमतें

 

 

एपल ने आईफोन 13 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं। आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 को एक कैटेगरी में रखा गया है। चलिए सबसे पहले इन्हीं के बारे में जानते हैं...

 

 

  • आईफोन 13 मिनी में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल और डेनसिटी 476ppi है। वहीं, आईफोन 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल और डेनसिटी 476ppi है। दोनों मॉडल को राउंड आकार का डिजाइन दिया गया है।
  • ये डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करता है। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 800 निट्स है। इस पर फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंस ऑलियोफोबिक कोटिंग दी गई है। दोनों फोन में एल्युमिनियम डिजाइन दिया है। इन दोनों मॉडल को प्रोडक्ट रेड, स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू और पिंक कलर में खरीद पाएंगे। इनके डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड और बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। 
  • दोनों स्मार्टफोन को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें A15 बायोनिक चिप दी है। इसके साथ इसमें 6 कोर CPU और 4 कोर GPU दिया है। आईफोन 13 मिनी का वजन 141 ग्राम और आईफोन 13 का वजन 174 ग्राम है। ये आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। जो फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं उन्हें ये रेटिंग दी जाती है। यानी ये मॉडल 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करेंगे।

 

  • बात करें कैमरा की तो दोनों मॉडल में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। इसमें पहला वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्ट करता है। वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/1.6 और अल्ट्रा वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/2.4 है। ये 120 डिग्री एरिया कवर करता है। ये 2x ऑप्टिकल और 5x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल लेंस दिया है।
  • बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें पोट्रेट मोड, बोकेह इफेक्ट और डेप्थ कंट्रोल मिलता है। इसमें शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया है। इसमें 63 मेगापिक्सल के बराबर पैनोरामा शॉट्स ले सकते हैं। इसमें नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 4, लाइव फोटोज जैसे मोड मिलते हैं।
  • वीडियोग्राफी के लिए इसमें सिनेमैटिक मोड मिलता है। इससे फुल HD (1080p) पर 30 फ्रेम प्रति सेकेंड से रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। वहीं, HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, 4K डॉल्बी विजन रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। यूजर फुल HD रेजोल्यूशन वाली स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर पाएगा। इसके साथ, टाइम लैप्स, नाइट मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान 8MP फोटो, प्लेबैक जूम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • बैटरी की बात करें तो दोनों मॉडल में लिथियम ऑयन बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट की मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग और 7.5 वॉट की Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 20 वॉट का एडॉप्टर से 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगी। आईफोन 13 मिनी में 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 13 घंटे का वीडियो प्लेबैक स्ट्रीमिंग, 55 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा। इसी तरह, आईफोन 13 में 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक स्ट्रीमिंग, 75 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा।
  • आईफोन 13 प्रो में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले प्रोमोशन के साथ दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल और डेनसिटी 460ppi है। वहीं, आईफोन 13 प्रो मैक्स में 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले प्रोमोशन के साथ दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2778x1284 पिक्सल और डेनसिटी 458ppi है। दोनों मॉडल को राउंड आकार का डिजाइन दिया गया है।
  • ये डिस्प्ले प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करते हैं। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। इस पर फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंस ऑलियोफोबिक कोटिंग दी गई है। दोनों फोन में स्टेनलैस स्टील डिजाइन दिया है। इन दोनों मॉडल को ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू कलर में खरीद पाएंगे। इनके डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड और बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।