NVS Admission 2022: जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वी कक्षा में सीधे एडमिशन, न कोई एग्जाम न कोई इंटरव्यू, इस दिन है लास्ट डेट , जल्द करे आवेदन...
NVS Admission 2022: Direct admission in class 11th in Jawahar Navodaya Vidyalaya, no exam, no interview! This day is the last date, apply soon... NVS Admission 2022: जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वी कक्षा में सीधे एडमिशन, न कोई एग्जाम न कोई इंटरव्यू! इस दिन है लास्ट डेट , जल्द करे आवेदन...




NVS Admission 2022 :
नवोदय विद्यालय समिति के अनुसार, नामांकन में उन छात्रों को अतिरिक्त वेटेज दिया जाएगा, जो दसवीं में एनसीसी, स्काउट एंड गाइड या स्पोर्ट्स आदि से जुड़े होंगे. आवेदन के बाद जिले के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी. छात्रों को रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन लिया जाएगा. हर जिले से जो आवेदन आएंगे उसी आधार पर छात्रों को चयन होगा। (NVS Admission 2022)
समिति द्वारा उन्हीं छात्रों को 11वीं नामांकन के लिए आवेदन भरने की अनुमति दी गई है, जिनका जन्म एक जून 2005 से 31 मई 2007 के बीच हुआ है. यह नियम सामान्य के साथ एससी, एसटी सभी वर्ग के छात्रों पर लागू होगा. ज्ञात हो कि देश भर के हर राज्य के सभी जिलों में एक नवोदय विद्यालय है. बिहार में 38 जिलों में 38 नवोदय विद्यालय हैं. (NVS Admission 2022)
कैसे होगा चयन:
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में लिखा है, “कक्षा 11वीं में उपलब्ध रिक्त सीटों पर दाखिला, नवोदय विद्यालय समिति के प्रवेश मानदंड के अधीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाएगा.” (NVS Admission 2022)
कैसे बनेगी मेरिट लिस्ट:
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जिलेवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिले के जेएनवी में खाली सीटों के लिए छात्रों का चयन करने के बाद राज्य स्तर पर एक सामान्य मेरिट सूची तैयार की जाएगी. जो छात्र एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स और स्पोर्ट्स और गेम्स से हैं, उन्हें अतिरिक्त वेटेज मिलेगा. (NVS Admission 2022)
जानें कैसे करें आवेदन:
सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं. होम पेज पर, ‘Click here to register through online portal for class XI lateral entry admission for the session 2022-23’ लिंक पर क्लिक करें. अब जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें (अगर पहले रजिस्टर्ड न हो तो). जनरेट हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. (NVS Admission 2022)
NVS Admission 2022 महत्वपूर्ण लिंक |
|||||
ऑनलाइन आवेदन |
यहां क्लिक करें |
||||
अधिसूचना डाउनलोड करें |
यहां क्लिक करें |
||||
एसएससी आधिकारिक वेबसाइट |
यहां क्लिक करें |