NSUI SM चेयरमैन सरगुजा एवं RUFC लुण्ड्रा विधानसभा अध्यक्ष अरबाज खान जी ने समस्त प्रदेशवासियों को दी ईद उल फितर की मुबारकबाद

NSUI SM Chairman Surguja and RUFC Lundra Assembly Speaker Arbaaz Khan ji Happy Eid ul Fitr to the people of the state

NSUI SM चेयरमैन सरगुजा एवं RUFC लुण्ड्रा 

विधानसभा अध्यक्ष अरबाज खान जी ने समस्त 

प्रदेशवासियों को दी ईद उल फितर की मुबारकबाद
NSUI SM चेयरमैन सरगुजा एवं RUFC लुण्ड्रा विधानसभा अध्यक्ष अरबाज खान जी ने समस्त प्रदेशवासियों को दी ईद उल फितर की मुबारकबाद

अम्बिकापुर - NSUI SM सरगुजा जिला चेयरमैन एवं RUFC लुण्ड्रा विधानसभा अध्यक्ष अरबाज खान ने 11 अप्रैल 2024 को होने वाली ईद उल फितर की समस्त प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए कहा ईद रमजान के पवित्र माह का पवित्र त्योहार है इसे हम सभी प्रेम भाव एवं आपसी भाईचारा के साथ मनाएं और समस्त प्रदेशवासियों को आपस में प्रेम भाव जैसा सामंजस्य बनाए रखने के लिए अपील किया ।