मेडिकल कॉलेज में वेतन समय पर दिलाने की मांग, नर्सेजकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन




भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज नर्सेज, परमेडिकल, डॉक्टर्स को समय पर वेतन दिलाने के लिए मेडिकल कॉलेज अध्यक्स योगेश श्रोत्रिय के नेतृत्व में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को ज्ञापन दिया। मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि पिछले दो साल से मेडिकल कॉलेज के विभिन्न पदों पर पदस्थापित कर्मचारियों को समय पर वेतन दिलाने के लिए प्रिंसिपल साब को बहुत सी बार ज्ञापन दिए लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली ने बताया कि वेतन संबंधी समस्या के लिए अगर कोई टोश कदम नहीं उठाया तो मेडिकल कॉलेज संबंध अस्पताल महात्मा गांधी में आंदोलन किया जाएगा और समय पर वेतन नहीं मिला तो कार्य बहिष्कार भी कर सकते हैं। इस दौरान जिला संयोजक सांवरमल सोनी ,महावीर खटीक, पंकज सोनी, राजेश जोशी, महेश दाधीच, इमरान आदि कर्मचारी ज्ञापन देने में उपस्थित थे।