रुद्री रोड सुमित बाजार के पास हुआ सडक हादसा ..कार ने बाइक और एक्टिवा को मारी ठोकर..हादसे में तीन युवक हुए घायल ...

रुद्री रोड सुमित बाजार के पास हुआ सडक हादसा ..कार ने बाइक और एक्टिवा को मारी ठोकर..हादसे में तीन युवक हुए घायल ...

धमतरी कार ने बाइक और एक्टिवा को ठोकर मार दी, हादसे में तीन युवक घायल हुये है, जिसमें एक युवक को ज्यादा चोट आई है। बताया गया कि रविवार की शाम यह हादसा रुद्री रोड सुमित बाजार के पास हुआ। कार क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 1414 का चालक रजत गांधी, जोकि राजिम का रहने वाला है, वह गंगरेल मार्ग से लौट रहा था...

वहीं एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 05 एल 6782 और एक अन्य बाइक रुद्री रोड की ओर जा रही थी, जिसे कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवराज देवांगन रामपुर वार्ड विजय सोनकर रामबाग निवासी और प्रमोद सावंत बांसपारा को चोट आई है.. बताया गया कि हादसे में युवराज को ज्यादा चोट लगी है ...हादसे के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि कार की ठोकर से तीन युवक घायल हुये है, पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।