ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर कबीरधाम पुलिस की कार्यवाही, विभिन्न प्रकरणों मे 12270/-रूपये नगदी रकम, लगभग 06 लाख की सट्टा पट्टी ,08नग मोबाईल फोन सहित चार आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार




कवर्धा/सूचना मिली थाना कोतवाली कवर्धा क्षेत्रांतर्गत कुछ व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा कारोबार कर रहे हैं । जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल कवर्धा तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थानों पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः
01.विशाल चंद्रवंशी निवासी ग्राम छांटा थाना पिपरिया
02. राजू चंद्रवंशी पिता चन्द्रकुमार निवासी श्री राम नगर न्यू चांगोरा भाटा रायपुर
03. दीपक चंद्रवंशी पिता नंदकुमार चंद्रवंशी चांगोरा भाटा रायपुर
04. शेखर चंद्रवंशी पिता विष्णु चंद्रवंशी चांगोरा भाटा रायपुर
का होना बताया। इनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर इनके द्वारा मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के माध्यम से सट्टा कारोबार करते पाया गया | इसमें संलिप्त आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने एवं ऑनलाइन सट्टा खेलने-खिलाने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त चारों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 06 लाख का ऑनलाईन सटटा -पटटी का स्क्रीनशॉट, विभिन्न कम्पनियों के 08 नग मोबाईल फोन कीमती करीबन 1.5 लाख रूपये एवं नगदी रकम 12270/- रूपये जुमला कीमती लगभग 762270/- रूपये जप्त कर चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 270,271,272,273/2024 धारा 6, 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में मामले की बारीकी से हर पहलुओं पर विवेचना की जा रही है | प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।