NPS Pension : धारकों के लिये खुशखबरी ! अब रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेगी 2 लाख रुपये पेंशन, बस करना होगा ऐसे निवेश...
NPS Pension: Good news for the holders! Now after retirement, you will get 2 lakh rupees pension every month, just have to make such investments... NPS Pension : धारकों के लिये खुशखबरी ! अब रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेगी 2 लाख रुपये पेंशन, बस करना होगा ऐसे निवेश...




NPS Retirement Planning :
नया भारत डेस्क : बुढ़ापे के खर्चे को लेकर सभी परेशान हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बुढ़ापा सुरक्षित रहे और आपको बुढ़ापे में पैसों की कोई समस्या न हो तो आपको पहले से योजना बना लेनी चाहिए। रिटायरमेंट (Retirement) के लिए पैसे बचाने की शुरुआत तभी कर देनी चाहिए जिस दिन आपकी नौकरी शुरू हो. दरअसल, आप जितनी जल्दी सेविंग्स की शुरुआत करेंगे रिटायरमेंट तक आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा. रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए आपके पास बहुत सारे निवेश विकल्प मौजूद हैं जैसे EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट वगैरह. (NPS Retirement Planning)
सरकार चला रही है कई योजनाएं :
आपके रिटायर्मेंट को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं बनाई है, जहां पर आप निवेश कर सकते है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप भी यह जरूर सोचते होंगे कि जब आप रिटायर हों तो आपको पेंशन के तौर पर हर महीने मोटी रकम मिले. लेकिन इसके लिए आपको आज से ही निवेश करना होगा, ताकि 60 साल के बाद आपका बुढ़ापा सिक्योर रह सके. (NPS Retirement Planning)
क्या है NPS योजना :
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकारी पेंशन योजना है, जिसमें इक्विटी और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट दोनों में शामिल है. NPS को सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है. रिटायरमेंट के बाद ज्यादा मासिक पेंशन पाने के लिए आपको NPS योजना में निवेश करना चाहिए. (NPS Retirement Planning)
आयकर में मिलेगी छूट :
NPS पेंशन योजना सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही सरकारी योजना है. इसमें कोई भी इन्वेस्टर maturity अमाउंट का सही इस्तेमाल कर अपनी मासिक पेंशन राशि को ज्यादा बढ़ा भी सकता है. NPS के जरिए आप सालाना 2 लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं. इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं. अगर आप NPS में निवेश करते हैं तो आपको 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगा. (NPS Retirement Planning)
2 लाख रुपये मिलगी मासिक पेंशन :
NPC में 40 सालों तक हर महीने 5000 रुपये जमा करने पर आपको 1.91 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके बाद आपको मैच्युरिटी अमाउंट के निवेश पर 2 लाख मासिक पेंशन मिलेगी. इसके तहत आपको Systematic Withdrawal Plan (SWP) से 1.43 लाख रु और 63,768 रुपये का मासिक रिटर्न भी मिलेगा. इसमें निवेशक के जिंदा रहते तक वार्षिकी से 63,768 रुपये मासिक पेंशन मिलती रहेगी. (NPS Retirement Planning)
20 साल में 63,768 रु मासिक पेंशन :
यदि आप 20 साल से लेकर सेवानिवृति तक हर महीने 5000 रु निवेश करते है तो 1.91 करोड़ से 1.27 करोड़ की एक मुश्त maturity अमाउंट मिलेगा. इसके बाद 6% रिटर्न से 1.27 करोड़ रुपये पर आपको हर महीने 63,768 रु मासिक पेंशन मिल सकता है. (NPS Retirement Planning)
NPS दो तरह के होते हैं :
NPS दो तरह के होते हैं, NPS टियर 1, और NPS टियर -2. टियर-1 में न्यूनतम निवेश 500 रुपये है जबकि टियर-2 में 1000 रुपये है. हालांकि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती है. NPS में निवेश के तीन विकल्प मिलते हैं, जिसमें निवेशक को ये चुनना होता है कि उसका पैसा कहां निवेश किया जाएगा. इक्विटी, कॉर्पोरेट डेट और सरकारी बॉन्ड्स. इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर होने पर इसमें रिटर्न भी ज्यादा मिलता है. (NPS Retirement Planning)