बिग CG न्यूज: हवाई यात्री ध्यान दें..... रायपुर से अब भोपाल-लखनऊ-भुवनेश्वर के लिए सीधी फ़्लाइट.... राजधानी रायपुर से शुरू होगी 5 नई विमान सेवा.... इन 6 शहरों की यात्रा होगी आसान.... जानें रूट सहित दूसरे डिटेल्स......




रायपुर 24 अक्टूबर 2021। रायपुर से 5 नई विमान सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। यह हवाई सेवा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, महाराष्ट के पुणे, तेलंगाना के हैदराबाद, और पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू होगी। यात्रियों के बीच इन उड़ानों की लगातार माँग की जा रही थी। ज़ाहिर है ये सूचना उनके लिए ख़ुशियों भरी है। राजधानी के विवेकानंद एयरपोर्ट से अब यात्रियों को भोपाल लखनऊ भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवाएं मिलेंगी।
पुणे और कलकत्ता के लिए भी उड़ान शुरु होने जा रही है। इन हवाई सेवाओं को दीवाली के पहले इन 6 राज्यों के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। रायपुर भोपाल रायपुर के लिए फ्लाईट मंगल गुरु और शनिवार को उपलब्ध रहेगी,लखनउ रायपुर भुवनेश्वर के लिए मंगल गुरु शनि और रवि को फ़्लाइट होगी,जबकि कोलकाता और पुणे के लिए मंगल गुरु शनि रवि को फ्लाईट उपलब्ध होंगी।रायपुर हैदराबाद के लिए दो नई फ़्लाइट शुरु हुई है।