CG- नवविवाहिता ने की आत्महत्या: फांसी लगाकर दी जान, दो महिलाएं समेत 5 गिरफ्तार, ससुराल पक्ष की प्रताड़ना जान रह जाएंगे हैरान.....
Chhattisgarh Crime, Newly married woman committed suicide, 5 arrested जांजगीर चाम्पा।️ ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने आत्महत्या की। ️नवविवाहिता को प्रताड़ित करने वाले 05 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया।️ आरोपी शिवनन्दन साहू, रामेष्वरी साहू, कमलेश साहू, उमाशंकर साहू एवं अनुसुईया साहू को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ️प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की पता तलाश जारी है।




Chhattisgarh Crime, Newly married woman committed suicide, 5 arrested
जांजगीर चाम्पा।️ ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने आत्महत्या की। ️नवविवाहिता को प्रताड़ित करने वाले 05 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया।️ आरोपी शिवनन्दन साहू, रामेष्वरी साहू, कमलेश साहू, उमाशंकर साहू एवं अनुसुईया साहू को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ️प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की पता तलाश जारी है।
सुषमा साहू उम्र 28 वर्ष निवासी गौद को उसके ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही दहेज एवं घरेलू बातों को लेकर प्रताड़ित करते थे जिससे तंग आकर मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 888/22 धारा 304बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी 01. शिवनन्दन साहू उम्र 62 वर्ष 02. रामेष्वरी साहू उम्र 52 वर्ष 03. कमलेश साहू उम्र 32 वर्ष 04. उमाशंकर साहू उम्र 38 वर्ष सभी निवासी गौद एवं 05 अनुसुईया साहू उम्र 24 वर्ष निवासी बुंदेला थाना शिवरीनारायण को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।