CG VIDEO ब्रेकिंग: शराब दुकान खुलते ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां... शराब मिलते ही खिले लोगों के चेहरे... धक्कामुक्की कर लेने टूट पड़े लोग... दुकानों पर मदिरा प्रेमियों की लंबी लाइन... देखें VIDEO.....

CG VIDEO ब्रेकिंग: शराब दुकान खुलते ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां... शराब मिलते ही खिले लोगों के चेहरे... धक्कामुक्की कर लेने टूट पड़े लोग... दुकानों पर मदिरा प्रेमियों की लंबी लाइन... देखें VIDEO.....

 रायपुर 26 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। ऐसे में प्रशासन की ओर से जिलों को अनलॉक करना शुरू कर दिया है। आज से देशी शराब की दुकानें भी खोल दी गई है। आज जैसे ही दुकानें सुबह 9 बजे से खुली तो लोगों की भीड़ लग गई। देशी शराब की दुकानों पर शराब खरीदने वालों की लंबी लाइन देखी गई। देखते ही देखते शराब की दुकानों पर भीड़ लग गई।

 

मदिरा प्रेमी सिर्फ 1 दिन के लिए ही नहीं बल्कि दो-चार दिनों के लिए शराब का कोटा पूरा करना चाह रहे थे, जिसके चलते एक एक व्यक्ति ने कई कई बोतले खरीद ली। इस दौरान लोगों ने डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई। क्योंकि जिस कदर शराब दुकान में भीड़ उमड़ पड़ी।

 

 

लोग घंटों लाइन में खड़ा होकर शराब लेते रहे इससे ऐसा लग रहा था मानो जैसे लोगों को कोरोना वायरस के खतरे का थोड़ा भी डर नहीं है। आज से शराब की दुकानें खुल गई तो भीड़ उमड़ पड़ी। जिले भर के लगभग सभी दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ देखी गई। शाम 6 बजे तक ही दुकानें खुली रही। साथ ही इस दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान अभी भी बंद है। हालांकि ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा अंग्रेजी शराब उन्हें मिल रही है।

 

देखिए वीडियो

 

 

शराब दुकानों को लेकर ये है निर्देश

 

शराब दुकानों को लेकर आबकारी विभाग की तरफ से कहा गया है कि देसी शराब की दुकानें बुधवार 26 मई से खोल दी जाएंगी। इन के काउंटर पर जाकर नगद देकर शराब खरीदी जा सकती है। अब तक सिर्फ ऑनलाइन की ही सुविधा थी। देसी शराब दुकानें सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक के लिए खुलेंगी। जिलों के कलेक्टर समय घटा या बढ़ा सकते हैं। विदेशी शराब (अंग्रेजी) के लिए होम डिलीवरी पिकअप व्यवस्था पहले की ही तरह होगी। इसकी दुकानें नहीं खुलेंगी।

 

 

वहीं दूसरी तरफ सुबह रायपुर नगर निगम का के उड़न दस्ते ने शास्त्री बाजार के पास ठेले पर फल-सब्जी बेचने वालों को खदेड़ दिया। उनका तराजू छीन लिया। शास्त्री बाजार के स्थायी कारोबारियों ने उड़न दस्ते को घेरा तो टीम बैकफुट पर आई। कहा- हम तो यहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करा रहे हैं।