CG- 6 पुलिसकर्मी निलंबित BREAKING: शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही.... शराब पीकर ड्यूटी पर गया पुलिसकर्मी गाड़ी से गिरा.... बिना हथियार के पहुंचा एक.... एक बिना ड्रेस के ही पहुंच गया... 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड.... नक्सल कैंप में किया गया अटैच... देखें आदेश.....
chhattisgarh 6 policemen suspended Education Minister Tekam constable duty drinking alcohol fell car




Chhattisgarh 6 Policemen Suspended
कवर्धा। 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित (6 Policemen Suspended) किया गया है। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम (Education Minister Premsay Tekam) की सुरक्षा में हुई चूक (security lapse) के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। एक प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षकों (One head constable and 5 constables) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended with immediate effect) किया गया है। अति. पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मनीषा ठाकुर रावटे ने निलंबन आदेश जारी किया है।
प्रधान आरक्षक 143 मेघनाथ सेवता, आरक्षक 923 झम्मन सिंह धुर्वे, आरक्षक 161 रामविलास आडिले, आरक्षक 721 नेमसिंह धुर्वे की व्हीआईपी ड्यूटी लगायी गयी थी। प्रआर० 143 मेघनाथ सेवता महत्वपूर्ण व्हीआईपी ड्यूटी से विलंब से सादी वर्दी बिना हथियार के उपस्थित होना एवं आरक्षक 923 झम्मन सिंह धुर्वे एवं आरक्षक 161 रामविलास आडिले व्हीआईपी ड्यूटी से गैरहाजिर होना तथा आरक्षक 721 नेमसिंह धुर्वे शराब के नशे में 02 रायफल के साथ सादी वर्दी में गाड़ी से गिरना पाया गया है।
उपरोक्त कर्मचारियों का कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है। प्रधान आरक्षक 143 मेघनाथ सेवता, आरक्षक 923 झम्मन सिंह धुर्वे, आरक्षक 161 रामविलास आडिले, आरक्षक 721 नेमसिंह धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र कबीरधाम में संबद्ध किया जाता है। निलंबित प्रधान आरक्षक / आरक्षकों को निलंबन अवधि में शासन द्वारा मान्य निर्धारित वेतन एवं भत्ते की पात्रता होगी।
इसी तरह चैत्र नवरात्रि पर्व एवं सरहदी जिला राजनांदगांव अंतर्गत खैरागढ़ विधान सभा में उप चुनाव के दृष्टिगत जिले में संवेदनशील परिस्थितियां बनी हुई है। दिनांक 10.04.2022 को व्हीआईपी के आगमन के दौरान विश्राम गृह कवर्धा में सुरक्षार्थ हेतु प्रधान आरक्षक 143 मेघनाथ सेवता, आरक्षक 03 मेहुल डहरिया, आरक्षक 923 झम्मन सिंह धुर्वे, आरक्षक 161 रामविलास आडिले, आरक्षक 721 नेमसिंह धुर्वे की व्हीआईपी ड्यूटी लगायी गयी थी।
प्रआर0 143 मेघनाथ सेवता महत्वपूर्ण व्हीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में विलंब से सादी वर्दी में बिना हथियार के उपस्थित होना एवं आरक्षक 923 झम्मन सिंह धुर्वे, आरक्षक 161 रामविलास आडिले व्हीआईपी ड्यूटी से गैरहाजिर होना तथा आरक्षक 721 नेमसिंह युर्वे शराब के नशे में 02 रायफल के साथ सादी वर्दी में गाड़ी से गिरना पाया गया है। रक्षित केन्द्र में कार्यरत् लाईन मददगार द्वारा ऐसे कर्मचारियों की महत्वपूर्ण कीआईपी सुरक्षा ड्यूटी लगायी गयी थी, जिनका पूर्व रिकार्ड अच्छा नहीं होना एवं पूर्व में भी ड्यूटी में लापरवाही प्रदर्शित करना पाया गया है।
लाईन मददगार आरक्षक 786 संजय सिंह एवं आरक्षक 724 स्पेश पाण्डेय का कृत्य कर्तव्य के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है। अतः लाईन मददगार आरक्षक 786 संजय सिंह एवं आरक्षक 724 रूपेश पाण्डेय रक्षित केन्द्र कबीरधाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कैम्प कुण्डपानी में संबद्ध किया जाता है। निलंबित आरक्षकों को निलंबन अवधि में शासन द्वारा मान्य निर्धारित वेतन एवं भत्ते की पात्रता होगी।