ना सत्ता में न विपक्ष में पर बस्तर के ग्रामीण आदिवासियों  का सुध लेने पूरे संवेदना के साथ जुटे हैं : नवनीत

ना सत्ता में न विपक्ष में पर बस्तर के ग्रामीण आदिवासियों  का सुध लेने पूरे संवेदना के साथ जुटे हैं : नवनीत
ना सत्ता में न विपक्ष में पर बस्तर के ग्रामीण आदिवासियों  का सुध लेने पूरे संवेदना के साथ जुटे हैं : नवनीत

ना सत्ता में न विपक्ष में पर बस्तर के ग्रामीण आदिवासियों  का सुध लेने पूरे संवेदना के साथ जुटे हैं : नवनीत

बस्तर के ग्रामीण आदिवासियों तक पहुंचकर उनके सुध लेने का जज्बा पेश कर नया मिसाल पेश कर रहे हैं नवनीत- संगीता सरकार

जगदलपुर । जनता की समस्यायों को सुनने जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने  आड़ावाल ,जाटम में जनचौपाल लगाई  जमावड़ा 2 के ग्रामीणों  ने भी नवनीत से मुलाकात की  । जन चौपाल में नवनीत चांद के नेतृत्व में जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों का हालचाल जाना एवं  उनकी समस्याओं को जाना । जाई प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए।

 संगीता सरकार ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि नवनीत चांद के नेतृत्व ने बस्तर में लोगों के बीच पहुंच कर उनकी सुध लेने एवं उसके निदान के लिए यथासंभव कोशिश करने नए तरह के जज्बे की मिसाल पेश किया है। उक्त जन चौपाल में नवनीत चांद ने कहा है क्षेत्र की जनता अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के वादाखिलाफी  से त्रस्त है।

जनता की याद केवल चुनावी भीड़ के रूप में इस्तेमाल करने के समय ही आता है पर यह कब तक चलेगा बस्तर में जागरूकता के साथ अपने अधिकार के संतुलन के साथ ही विकास होगा अब जनता जाग रही है उन्हें सही नेतृत्व की जरूरत है जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा पूरी तरह से आम जनता के हर छोटी बड़ी समस्याओं के साथ है चाहे वह जाटम ,आड़ावाल ,जामावाडा के  लोग हो या बस्तर के किसी भी हिस्से के सब मिलकर ही आगे बढ़ेंगे और बस्तर को आगे बढ़ाएंगे।