पैसों की छोटी सी मदद चाहिए, वरिष्ठ पत्रकार महेश अग्रवाल की फेसबुक आईडी हैक

पैसों की छोटी सी मदद चाहिए, वरिष्ठ पत्रकार महेश अग्रवाल की फेसबुक आईडी हैक

भीलवाड़ा। वरिष्ठ पत्रकार महेश अग्रवाल की फेसबुक आईडी हैक कर हैकर द्वारा कई लोगों से रुपये मांगने का मामला सामने आया है। इस पर उन्होंने मामला दर्ज करवाया। आर.सी. व्यास निवासी वरिष्ठ पत्रकार महेश अग्रवाल के नाम से फेसबुक आईडी है। उन्होंने कुछ समय से फेसबुक का इस्तेमाल नहीं किया। मंगलवार की देर शाम को किसी व्यक्ति ने उनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया और फिर उनके मित्रों से उनके नाम से रुपये मांगने लगा। हैकर ने अग्रवाल के मित्रों के पास मैसेज करना शुरू किया, जिसमें उसने सबसे पहले हालचाल पूछा और फिर कहने लगा कि आपकी छोटी सी मदद चाहिए। इस मैसेज को पढ़ने वाले ने जब कहा कि क्या तो हैकर ने कहा कि अर्जेंट में कुछ पैसे चाहिए। हैकर ने अलग अलग लोगों को मैसेज कर अलग अलग धनराशि मांगी, जिसमें हैकर ने कई मित्रो से 15- 20 हजार रुपये मांगे। लोगों ने अग्रवाल को फोन कर जानकारी दी, जिसके बाद पता चला कि कोई उनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लोगों से ठगी करने का प्रयास कर रहा है। इस संबंध में उन्होंने साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कराया।