NB LIVE :-दुल्हन की तरह सजी है अयोध्या…..भगवान कृष्ण का जन्मदिन महोत्सव को लाइव देखिये…..श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व आज पूरे देश में मनाया जाएगा…..देखिए लाइव जन्मोत्सव मथुरा से……




डेस्क :- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुरूआत आज रात से हो रही है. कुछ ही देर में यानि रात्रि बारह बजे के आसपास भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. कल देश भर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस साल जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रहा है. भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था.
अगर ब्रज की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बात करें तो यहां पर तीन दिनों तक आयोजन होता है. 30 से लेकर 1 अगस्त तक भक्त भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे रहेंगे. शनिवार से ही वृंदावन की सड़कों पर भक्तों की भीड़ लगी रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात की गई है.
मथुरा द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कब?
मथुरा द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन में बदलाव किया गया है. मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी के मुताबिक 30 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन सुबह मंगला के दर्शन होंगे. सुबह 6:30 बजे पंचामृत अभिषेक और सुबह 8:30 बजे शृंगार दर्शन होंगे. उसके बाद ग्वाल और तत्पश्चात राजभोग के दर्शन होंगे. शाम 7:30 पर उत्थयापन के दर्शन, उसके बाद भोग संध्या आरती, शयन रात्रि 10 बजे, जागरण की झांकी और उसके बाद रात 11:45 बजे जन्म के दर्शन होंगे.
दुल्हन की तरह सजी मथुरा नगरी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 29 अगस्त को रात 12 बजे कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर मथुरा, वृंदावन में विशेष व्यवस्था की गई है. भक्तों के लिए कोरोना गाइडलाइंस को मानना जरूरी किया गया है. कई मंदिरों से लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बिहार की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर का 30 अगस्त को वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में विशेष कार्यक्रम होने जा रहा है.
देखिए मथुरा से लाइव कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसारण