CM भूपेश बघेल कल करेंगे धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा की जनता से भेंट मुलाकात...

CM भूपेश बघेल कल करेंगे धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा की जनता से भेंट मुलाकात...
CM भूपेश बघेल कल करेंगे धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा की जनता से भेंट मुलाकात...

 

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में भेंट मुलाकात करने आ रहे है...कार्यक्रम के दौरान ग्राम का गौरव 6 सेनानियों का मूर्ति का अनावरण करेंगे...विधानसभा सिहावा, विकासखंड मगरलोड की ग्राम खिसोरा के सेनानी खेल मैदान में सभा का आयोजन किया गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व देवनाथ पटेल पिता स्व पुरुषोत्तम पटेल, स्व ताराचंद साहू पिता स्वर्गीय रामदयाल साहू, स्वर्गीय माधव राम पटेल पिता स्व देवनाथ पटेल, स्वर्गीय अलख राम पटेल पिता स्व पुरुषोत्तम पटेल,स्व भूखेलाल पटेल पिता स्व गणेश राम पटेल, स्व थानू राम बंसोर पिता बाबा राम बंसोर सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार, भारत छोड़ो आंदोलन में अंग्रेजों से लोहा लेकर भारत को आजादी दिलाने में अभूत पूर्व सहयोग रहा है...छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं में नरवा, घुरवा ,बाड़ी व गौठान की सफल संचालन एवं क्रियावन्यन हेतु राज्य स्तर के दर्जनों उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ी हा संवेदनशील मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान योजनाओं के सफल संचालन में ब्लॉक व जिले के अधिकारियों का अग्नि परीक्षा की संभावना है....योजनाओं की सकुशल लाभ आम जनता तक नहीं मिल पाने शिकायत की स्थिति में आम जनता के समस्याओं को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते है...

भेंट मुलाकात में CM सिहावा विधानसभा की जनता को क्या देंगे सौगात ....

आपको बात दे की विधानसभा परिसीमन पश्चात मगरलोड विकासखंड 2 विधानसभा और 2 लोकसभा में विभाजित हुआ है। राजनीतिक दृष्टिकोण से सत्ता पक्ष विपक्ष की अनदेखी के कारण मगरलोड विकासखंड विकास की दृष्टि से उपेक्षित रहा है.... क्षेत्रवासियों की मूलभूत आवश्यकता रही है। मगरलोड विकासखंड में 66 ग्राम पंचायत, 113 गांव शामिल है। जिसमें कुरूद विधानसभा अंतर्गत 23 गांव, 20 ग्राम पंचायत शामिल है...इसी प्रकार सिहावा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 90 गांव, 46 ग्राम पंचायत वन क्षेत्रों से घिरा हुआ है। मगरलोड विकासखंड सिहावा विधानसभा के अंतिम छोर पड़ने के कारण विकास की किरण को तो दूर रहा है। क्षेत्र की जनभावनाओं की आवश्यकता अनुसार ब्लॉक मुख्यालय में 100 बिस्तर अस्पताल ,कृषि उपज मंडी, रजिस्ट्रार कार्यालय,विश्राम गृह,प्रेस कार्यालय भवन,मेडिकल कॉलेज भवन सहित मूलभूत ही आवश्यकता है।