बी.यदु एवं किरण छत्तर को मिला शिक्षादूत सम्मान...टीचर्स एसोसिएशन नगरी ने दी बधाई..

बी.यदु एवं किरण छत्तर को मिला शिक्षादूत सम्मान...टीचर्स एसोसिएशन नगरी ने दी बधाई..

नगरी

प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का शिक्षा विभाग की ओर से सम्मान किया जाता है,इसी तारतम्य में इस वर्ष धमतरी जिले के नगरी विकासखंड से शिक्षादूत सम्मान के लिए श्रीमती बी.यदु एवं श्रीमती किरण छत्तर का चयन शिक्षादूत शिक्षक सम्मान के लिए हुआ।

ज्ञात हो कि श्रीमती बी.यदु शास. प्राथमिक शाला कूपपारा सांकरा में पदस्थ है।कोरोनाकाल में श्रीमती यदु ग्राम हरदीभांटा में प्रतिदिन जाकर हरदीभांटा व आसपास के ग्राम के सभी बच्चों को चौपाल में पढ़ाई करवाती थी।

अंगना में शिक्षा,पढ़ाई तुंहर द्वार में हमारे नायक में स्थान,माता उन्मुखीकरण,प्रौढ़ शिक्षा आदि कार्यो में अपनी विशिष्ट योगदान के लिए जानी जाती है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी की जिला महिला प्रभारी के पद में रहकर जिले के शिक्षिकाओं का बेहतर नेतृत्व के साथ-साथ शिक्षा में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए ब्लॉक संगठन नगरी ने बधाई प्रेषित की है....

श्रीमती बी.यदु एवं श्रीमती किरण छत्तर को शिक्षादूत सम्मान मिलने पर जिलाध्यक्ष डॉ.भूषणलाल चंद्राकर,ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल,देवनाथ साहू,बलराम तारम,टीकमचंद सिन्हा,तोमल साहू,तीरथराज अटल,कैलाश सोन,महेश कोषरे,सिधेश्वर साहू,खम्मन गंजीर,शांतनु साहू,प्रफुल्ल सिहसारटिकेश साहू ,किशोर नवरंग , अतुल ध्रुव, पवन साहूजी, प्रमोद साहू,सतीश सोम,मिलाप देवांगन,देवप्रकाश ताम्रकार ,लक्ष्मीनाथ नेताम ,देवेंद्र साहू,महेश सोरी,कृष्ण कुमार मंडावी,ओमप्रकाश देव,मोहित साहू,सिधेश्वर साहू,निकेश साहू,यशवंत साहू,खिलेश्वर साहू,दिनेश साहू,रेख राम साहू, पूनम चंद ठाकुर,वासुदेव यादव, हेमंत ठाकुर ,संतोष कुंजाम,श्रवण देवांगन, आधार सिंह ध्रुव, शिवकुमार साहू,रतिराम मरकाम आदि ने बधाई प्रेषित किये है।