VIDEO बेमेतरा जिले के देवरबीजा सिंहा मोबाइल दुकान में लाखों रूपये के नया मोबाइल सहित अन्य समान चोरी

VIDEO बेमेतरा जिले के देवरबीजा सिंहा मोबाइल दुकान में लाखों रूपये के नया मोबाइल सहित अन्य समान चोरी

अज्ञात चोर द्वारा चोरी करके फरार,सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देवरबीजा में फिर बढी चोरी होने की वारदात ,ऐसा ही मामला सिंहा मोबाइल दुकान पर मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये का मोबाइल एवं अन्य समान का हुआ चोरी

बता दे कि देवरबीजा में विगत दिनों बाद फिर से चोरी होने का सिलसिला शुरू हो गया है पहले बैंकों में सबसे ज्यादा हुआ करता था ऐसा ही देवरबीजा में संचालित सिंहा मोबाइल शॉप पर लाखों रूपये का नया मोबाइल,चश्मा, हैडफोन, चार्जर एवं अन्य समान सहित गल्ला में रखे नगद करीब4 हजार सहित  लाखों रूपये का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके फरार 

दुकान मालिक बिरेन्द्र सिंहा ने *Nayabharat.live* को बताया कि रोज कि तरह कल भी दुकान बंद करके घर चला गया था सुबह मेरे को घर मालिक द्वारा फोन आया कि आपके दुकान के ऊपर टीन शेड उठा हुआ है कुछ मोबाइल का डब्बा बाहर में पड़ा हुआ है तब तत्काल देवरबीजा पहुंचा और दुकान का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि पुरा समान बिखरा हुआ है और जिस जगहों पर मोबाइल जमा था वहा से मोबाइल गायब था फिर तत्काल थाने को सुचना दिया

सुचना मिलने पर तत्काल पहुंचे उप पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा, एएसआई अरविंद शर्मा ,थाने से एसआई कश्यप अपने टीम के साथ पहुंच कर जांच शुरू किये 

सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर कैद
उप पुलिस अधीक्षक शर्मा ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से जांच पड़ताल कर रहे है दुकानदार के द्वारा कुछ मोबाइल नंबर बताया जिसको भी साइबर सेल की सहायता ट्रेस कर रहे है 

देवरबीजा में अभी तक नही खुल सका पुलिस चौकी 
देवरबीजा में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु जब  देवरबीजा में एक कार्यक्रम पर पहुंचे थेऔर उनके द्वारा देवरबीजा में चौकी खोलने का घोषणा किये थे जो आज दिनांक तक नही खुला हैऔर आज दो साल से भी ज्यादा हो गया है घोषणा हुए लेकिन घोषणा का अमल नही हुआ क्योंकि देवरबीजा में सबसे ज्यादा जरूरी है पुलिस चौकी खुलना लेकिन पता नही कब खुलेगा

देवरबीजा सरपंच स्थानीय विधायक सहित पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भी नही दे रहे है ध्यान, सरपंच विधायक को सिर्फ सड़क, नाली,लोकार्पण एवं भुमिपूजन में ध्यान है