पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले पर की गई कार्रवाई अवैध रूप से बिक्री करने हेतु 35 पाव देशी शराब कुल 6.300 लेटर कीमती 2800 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन सहित पकड़ा गया आरोपी




मिली जानकारी के अनुसार थाना पचपेड़ी क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बेचने की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी जिस पर रोकथाम एम कार्यवाही करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा के दिशा निर्देश पर व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था इसी कड़ी में दिनांक 24.10. 2021 को थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लोहर्सी के राज कुमार कोसले नामक व्यक्ति अपने tvs लूना क्रमांक cg 22 t 7565 अवैध रूप से शराब बेचने के नियत से देशी शराब ले जा रहा है गुप्त मुखबीर सूचना पर हमरा स्टाफ एवं गवाह के ग्राम लोहर्सी भाटापारा रोड गैस एजेंसी के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार कोसले पिता टहलू 52 वर्ष साकिन लोहर्सी को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक थैला अंदर 35 नग देशी प्लेन शराब को 180ml वाली देशी शराब भरी हुई शील बन्द जुमला 6,300 लीटर कीमती 2800 रुपये एवं शराब परिवहन करने में प्रयुक्त TVS लुना क्र. CG 22 T 7565 को सक्षम गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत प्रधान आर.928 राम बहोर सिन्हा एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।