मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरी में महिलाओ ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ निकाली रैली गांव का माहौल ख़राब न हो इसके लिए गांव में पूर्ण शराब बंदी की महिला समिति द्वारा की जा रही कोशिस सीपत पुलिस से नहीं मिल रहा सहयोग




सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी में दर्जनों महिलाओं ने शराब बंदी के लिए रैली निकाली। रैली में शामिल महिलाएं हाथ में लाठी डंडा ली हुई थी, जिससे किसी भी अप्रिय घटनाओ से अपने आप को बचाया जा सके जब तक गांव में दारू बिकना बंद नहीं होगा महिलाओं का इरादा कम नहीं होगा। नशा करने वालों सुनों दारू नहीं दूध चूनों आदि का नारा लगाया जा रहा था महिलाओं ने इससे पहले भी कई बार इस तरह से कोशिस किया था पर थोड़े दिनों बाद शराब बिकना शुरू हो जाता है और सीपत थाना प्रभारी के सुस्त रवैये के कारण और सहयोग नहीं निलने के कारण अवैध शराब में रोक नहीं लग पा रही है,कुछ लोगो की वजह से पुरे गांव का माहौल ख़राब हो रहा है शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है गांव के बच्चे और बूढ़े सभी परेशान है और शराब खोरी धड़ल्ले से चल रही है। शाम ढ़लते ही गांव के इन शराब भट्ठियों में अड्डेबाजी शुरू हो जाती है। इसके कारण गांव का माहौल दूषित और खराब हो रहा है।महिलाओ द्वारा कमाया गया पैसा उनके पति शराब पीने में खर्च कर रहे हैं। इससे परिवार व बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। महिलाओें का यह भी कहना था कि अत्यधिक शराब के सेवन करने से उनके पति की असमय मौत होने की खतरा भी महिलाओं के चिंता का एक कारण बना हुआ है अवैध शराब के विक्रेताओं को महिलाओ ने व गांव के जनप्रतिनिधियों ने रैली के माध्यम से चेताया कि वे इसे बंद कर दें अन्यथा महिलाएं खुद इसे ध्वस्त कर देंगी पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है शराबबंदी करने को लेकर महिलाओं ने पूरे गांव में रैली निकाली तथा शराब के अवैध विक्रेताओ को रैली के माध्यम से चेतावनी दी गई है मालूम हो कि ग्राम पंचायत देवरी में लंबे समय से महुआ शराब की अवैध बिक्री की शिकायत हो रही है पंचायत के जनप्रतिनिधि कई बार सीपत थाने इसकी मौखिक शिकायत दर्ज करा चुके हैं बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पुलिस आती है और घूम कर चली जाती है और ग्रामीणों से ही सबूत मांगती है जिसके कारण अब गांव की महिलाओं में भारी आक्रोश देखी जा सकती है और अब सीधे बिलासपुर एस पी से शिकायत करने की बात कही है