CG ब्रेकिंग: 928 KG चांदी, कीमत करोड़ो रूपए, चेकिंग के दौरान जखीरा जप्त
928 kg silver worth crores of rupees seized




रायपुर। वाहन चेकिंग के दौरान अशोक ले-लैण्ड वाहन से करोड़ो रूपये कीमत के 928 किलो चांदी का जखीरा जप्त किया गया है।
थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अशोक ले-लैण्ड वाहन क्रमांक सी जी/04/पी व्ही/9088 को चेक करने हेतु रोकवाया गया, वाहन में 01 व्यक्ति सवार था, जिसने पूछताछ में अपना नाम सन्नी कुमार सिंह निवासी डी.डी.नगर रायपुर का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को चेक करने पर वाहन में अलग-अलग कुल 51 कार्टूनों में चांदी कुल वजनी लगभग 928 किलोग्राम होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चांदी के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर सन्नी कुमार सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह 37 साल के द्वारा पेश किये गये दस्तावेज असंतुष्टीजनक पाये गये।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त के संबंध में जी.एस.टी विभाग को सूचना दी गई। जिस पर जी.एस.टी विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चांदी कुल वजनी लगभग 928 किलोग्राम जप्त करते हुए प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नवरात्र पर्व एवं अपराध की रोकथाम हेतु सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए SSP डॉ. संतोष सिंह के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।