CG BREAKING: CG में ED का छापा रहा सफल…छत्तीसगढ़ के सराफा कारोबारियों के घर पर छापे के बाद ईडी ने जारी किया बयान, बांग्लादेश से लाकर रायपुर में खपा रहे थे सोना-चांदी,पढ़िए कितना सोना-चांदी मिला….
ED's raid in CG was successful… ED issued statement after raiding the house of bullion traders




ED's raid in CG was successful… ED issued statement after raiding the house of bullion traders
रायपुर. छत्तीसगढ़ के सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी, जिसमें अवैध तरीके से सोना-चांदी की तस्करी करने का पर्दाफाश हुआ है. कारोबारियों के ठिकानों से 16 किलो 655 ग्राम सोना और 671 किलो चांदी सीज की गई है. साथ ही ईडी ने 1 करोड़ 41 लाख रुपये नकद सीज किया है.
बता दें कि, छत्तीसगढ़ और झारखंड के सराफा कारोबारियों के यहां जांच चल रही थी. बांग्लादेश से कलकत्ता के रास्ते अवैध तरीके से सोना-चांदी रायपुर लाया गया था. 5 अगस्त से ईडी सराफा कारोबारियों के 22 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही थी. जिसके बाद ईडी ने आज ऑफिशियल ट्विटक अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है. ईडी ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव में कार्रवाई की है.(ED's raid in CG was successful… ED issued statement after raiding the house of bullion traders)