कुकुर्दीकेरा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बढ़ चढ़ कर ग्रामीण क्षेत्र की टीमें ले रहीं हिस्सा पढ़े पूरी ख़बर

कुकुर्दीकेरा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बढ़ चढ़ कर ग्रामीण क्षेत्र की टीमें ले रहीं हिस्सा पढ़े पूरी ख़बर
कुकुर्दीकेरा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बढ़ चढ़ कर ग्रामीण क्षेत्र की टीमें ले रहीं हिस्सा पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//भारत देश में वैसे तो क्रिकेट खेल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है गांव से लेकर शहर तक क्रिकेट गलियों में भी खेला जाता है पर क्रिकेट के बाद अगर कोई खेल सबसे ज्यादा अब लोकप्रिय हो रहा है तो वह है कबड्डी अब शहर से लेकर गांव तक यह खेल प्रचलित हो गई है और जगह-जगह कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जा रहा है आपको बताते चले कि प्रति वर्ष की भाँती इस वर्ष भी चिल्हाटी के पास के गाँव कुकुर्दीकेरा में गुरुवार से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि किरण यादव जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर विशिष्ठ अतिथि शीला दिनकर सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी श्रीमती प्रियंका महानंद सरपंच ग्राम पंचायत बहतरा तत्कालीन सचिव विक्की आनंद लहरे दिलहरण पैकरा उपसरपंच ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा एवं ग्राम युवा संगठन पांडो पटेल,खोलबहरा जगत,अश्वनी केंवट,सुखचंद,गंगा राम लहरे,ताराचंद सेन,पुनी पैकरा, बीर सिंह ध्रुव,राजाराम पटेल एवं मैच रेफरी शान्तानु पटेल,राजा सेन व समस्त ग्रामवासियों के उपस्थिति में मैच का आगाज किया गया। जिसमे सदभावना मैच कन्या चिल्हाटी एवं कन्या कुकुर्दीकेरा के बीच मैच हुआ जिसमें कन्या चिल्हाटी विजयी हुई।