किरारी में बड़े धूमधाम से मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस ये रहें मुख्य अतिथि पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत किरारी में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय विद्यालय किरारी में ठाकुर तामेश सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएं एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि
हमारे देश के वीर सेनानियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए संघर्ष किया और हमें आजादी दिलाई। हमें उनके त्याग और बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए। आज हमारा देश विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन हमें अभी भी बहुत कुछ करना है। हमें अपने देश को और भी मजबूत बनाने के लिए काम करना होगा,बताते चलें कि भारत में आम आदमी से लेकर खास तक हर व्यक्ति 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग चुका है। सरकारी स्कूल से लेकर राष्ट्रपति भवन तक देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, 15 अगस्त यानी आजादी को घर से लेकर स्कूल,कॉलेज,निजी सरकारी कार्यालय,शिक्षण संस्थान,अस्पताल हर जगह झंडा फहराकर मनाया गया,जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए,जिसमें सभी लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया !