छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 6ठी किस्त की जारी 70 लाख माताओं के खातों में राशि हस्तांतरित एक पेड़ मां के नाम महतारी वंदन ऐप भी हुआ लांच पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 6ठी किस्त की जारी 70 लाख माताओं के खातों में राशि हस्तांतरित एक पेड़ मां के नाम महतारी वंदन ऐप भी हुआ लांच पढ़े पूरी ख़बर
छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 6ठी किस्त की जारी 70 लाख माताओं के खातों में राशि हस्तांतरित एक पेड़ मां के नाम महतारी वंदन ऐप भी हुआ लांच पढ़े पूरी ख़बर

छत्‍तीसगढ़ सरकार की ओर से रक्षाबंधन से पहले 70 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन का उपहार मिल गया हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर से महतारी वंदन योजना की छठी किस्त जारी कर आज सभी महिलाओं तोहफा दिया है 


इस अवसर पर महतारी वंदन एप और एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया 

महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को और सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्रतिमाह हुए भुगतान और राशि किस खाते में प्राप्त हुई है आदि जानकारी आसानी से मिल सकेगी। किसी हितग्राही की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो इसकी सूचना भी मोबाइल ऐप के माध्यम से दी जा सकती है।

इस एप के जरिए शिकायतें भी भेजी जा सकेगी तथा निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकेगी । इसके अलावा शासन के योजनांतर्गत समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की सूचना भी मोबाइल एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्राप्त हो सकेंगी।