मस्तूरी के भिलौनी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाला सामुदायिक शौचालय चड्ढा भ्रष्टाचार की भेंट रोजगार सहायक 7 महीनें से हैं नदारत बलि का बकरा बन रहा सचिव आखिर क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़ें पूरी खबर

मस्तूरी के भिलौनी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाला सामुदायिक शौचालय चड्ढा भ्रष्टाचार की भेंट रोजगार सहायक 7 महीनें से हैं नदारत बलि का बकरा बन रहा सचिव आखिर क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़ें पूरी खबर
मस्तूरी के भिलौनी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाला सामुदायिक शौचालय चड्ढा भ्रष्टाचार की भेंट रोजगार सहायक 7 महीनें से हैं नदारत बलि का बकरा बन रहा सचिव आखिर क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी के भिलौनी ग्राम पंचायत में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है सचिव देवेंद्र पटेल ने खुद ही अपनी समस्या से जनपद पंचायत मस्तूरी के सीईओ को अवगत कराया है लेटर में उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत भिलौनी के रोजगार सहायक सुरेश कुमार विगत 7 माह से पंचायत के कार्य नरेगा आवास संबंधी कार्य नहीं कर रहा है और गांव से नदारत है कुछ पारिवारिक समस्या के कारण वह जेल में है जिसके वजह से नरेगा का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है जिसके कारण उन्होंने जनपद पंचायत मस्तूरी के सीईओ से निवेदन किया है कि भिलौनी में नए रोजगार सहायक नियुक्त किया जाए ताकि नरेगा का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके इसके आगे सचिव बताते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाला सामुदायिक शौचालय भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिख रहा हैं पहली किस्त निकले सालो हो गए पर अभी तक नहीं बन पाया है यहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाले सामुदायिक शौचालय के लिए अभी तक एक ईट तक नहीं रखा गया है जबकि तत्कालीन सचिव बैरिस्टर पटेल के द्वारा सामुदायिक शौचालय के लिए जारी पहले किस्त की राशि 86800 निकाल लिया गया है पर काम शुरू नहीं किया गया है सरपंच को रोज बोल रहें हैं पर वो आज कल आज कल कर के तालमटोल कर रहें हैं जिस पर सचिव बताते हैं कि उच्च अधिकारियों के द्वारा उन पर लगातार कार्य कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है पर सरपंच भिलौनी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके वजह से काम स्टार्ट ही नहीं हो पा रहा है वही देवेंद्र पटेल सचिव भिलौनी बताते हैं कि अगर सोमवार तक काम शुरू नहीं हुआ तो वह उच्च अधिकारियों से इस काम को निरस्त करने के लिए आवेदन करेंगे !