पूरे शिक्षा विभाग को कलंकित करने वाले मचहा स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार केंवट की विभागीय जांच के बाद सेवा समाप्त आदेश जारी पढ़े पूरी खबर

पूरे शिक्षा विभाग को कलंकित करने वाले मचहा स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार केंवट की विभागीय जांच के बाद सेवा समाप्त आदेश जारी पढ़े पूरी खबर
पूरे शिक्षा विभाग को कलंकित करने वाले मचहा स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार केंवट की विभागीय जांच के बाद सेवा समाप्त आदेश जारी पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//जिले में शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है जहां लगभग एक महीने पहले एक शिक्षक का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिनको निलंबित कर विभागीय जांच किया जा रहा था जांच रिपोर्ट आने के बाद शराबी शिक्षक की सेवा समाप्त कर दिया गया हैं आपको बताते चलें मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले मचहा शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक संतोष कुमार केंवट ने अपने शिक्षक के पेशे को कलंकित करते हुए महिला प्रधान पाठिका के सामने शराब का पैग बना पी रहा था जिसका वीडियो पूरे देश मे तेजी से वायरल हुआ था जिसके कारण पूरे शिक्षा विभाग बदनाम हो गया था और वो बड़े रौब से ये कहते हुए भी देखे सुने गये थे कि जिससे शिकायत करना हैं कर दो जिसके बाद विभाग ने जांच में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर निलंबित कर दिया था। मामले में विस्तृत जांच और स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक संतोष कुमार केंवट की सेवा ही समाप्त कर दी है,जिसे लेकर लिखित आदेश जारी कर दिया गया है। मालूम हो इस घटना के बाद पूरे देश में इनके एक घटिया कृत्य से पूरा विभाग बदनाम हो गया था यह उन सभी गैर जिम्मेदार शिक्षकों के लिए सबक होगा जो शिक्षा के मंदिर में ऐसा करने से पहले 10 बार सोचेंगे लोगों का यह भी मानना है कि ऐसे लापरवाह कृत्य करने वाले शिक्षकों के खिलाफ अगर विभाग कड़ी कार्यवाही नहीं करता तो इनके जैसे कई गैर जिम्मेदारों को बढ़ावा मिलता आपको बताते चले की यह वही शिक्षक है जो वीडियो में शराब की बोतल लिए डिस्पोजल और चकना के साथ स्कूल पहुंचे थे और पीते हुए वीडियो में उन्होंने कहा था कि जिसके पास जाना है जो जहां शिकायत करना है कर दो मैं रोज पीता हूं आपको भी पीना है तो पी लो ऐसी कुछ बातें इन्होंने वायरल वीडियो में कही थी अब इनकी हवा निकल गई है