शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कलेण्डा (सिं.) में पदस्थ प्रधान पाठक सौमित्री रथ को नम आंखों से दी गई विदाई पढ़े पूरी खबर




शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कलेण्डा (सिं.) में पदस्थ प्रधान पाठक परम आदरणीय श्री सौमित्री रथ सर को शिक्षा विभाग में अपना कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर शाला परिवार, शाला प्रबंधन समिति कलेण्डा, समस्त पालकों, गाँव के नागरिकों और सभी छात्र - छात्राओं ने नम आँखों से विदाई दी।
इस विदाई कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु शाला परिवार, SMC सदस्यों और छात्र - छात्राओं ने दिनाँक 09/09/2023 को भव्य आयोजन किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक सौमित्री रथ सर उनकी धर्मपत्नी शांति लता रथ एवं परिवार के सदस्य रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। समस्त अतिथियों के स्वागत उपरान्त शास. पूर्व माध्य.शाला कलेण्डा (सिं.) में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक शशि भूषण रावल सर ने रथ सर के सम्पूर्ण जीवन का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि रथ सर 41 वर्ष 07 माह 20 दिन की गरिमामयी शिक्षकीय जीवन पूर्ण कर 31 अगस्त 2023 को प्रधान पाठक के पद से सेवानिवृत्त हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक सतीश स्वरुप पटेल सर ने रथ सर के साथ अपने व्यक्तिगत जीवन की यादें साझा की,साथ ही बताया कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता बल्कि वह जीवन पर्यन्त अपने सानिध्य में आने वालों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश बिखेरता रहता है। इस बीच मंच पर उपस्थित विशिष्ठ अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र मांझी सर ने रथ सर द्वारा शिक्षा विभाग को दिए योगदान की सराहना की तथा सभी शिक्षकों को रथ सर की तरह कर्तव्यनिष्ठ, मृदुभाषी, संयमित एवं बच्चों के प्रति संवेदनशील होने की सलाह दी।
MS और HSS कलेण्डा के छात्र - छात्राओं ने विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने प्रिय आदरणीय गुरूदेव रथ सर को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इसी के साथ विकास खण्ड कार्यालय सरायपाली की ओर से सॉल श्रीफल भेंट कर रथ सर को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार, SMC सदस्यों, पालकों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा सर को श्री फल, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह आदि भेंट किया गया।
कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र रावल सर,विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक सतीश स्वरुप पटेल सर,जनपद सदस्य श्रीमती पद्मा सागर, बारहपाली कलेण्डा के ज़मींदार वीरेन्द्र सिंह बरिहा मायाधर डडसेना जी, SMC अध्यक्ष आनंद सिंह बरिहा जी, उपाध्यक्ष गजानन्द पटेल जी, संकुल प्राचार्य हरिश्चंद्र मांझी सर, संकुल समन्वयक डी. एस.पटेल सर,विभिन्न विद्यालयों के समस्त शिक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं सभी छात्र - छात्राएँ मौजूद रहे।