CG मां-बेटी की मौत :माँ और 2 मासूम बेटियों को जहरीले सांप ने डसा…बेटियों के साथ सो रही थी महिला, सांप की नहीं लगी भनक…तीनों को जहरीले सांप ने डंसा…2 की मौत ,एक बेटी गंभीर…

CG mother-daughter death: mother and two innocent daughters were bitten by a poisonous snake छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में जहरीले सांप काटने से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं, एक बेटी की हालत गंभीर है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों मां-बेटी रात में सो रहीं थीं। तभी बिस्तर में गिरे सांप ने उन्हें काट लिया। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

CG मां-बेटी की मौत :माँ और 2 मासूम बेटियों को जहरीले सांप ने डसा…बेटियों के साथ सो रही थी महिला, सांप की नहीं लगी भनक…तीनों को जहरीले सांप ने डंसा…2 की मौत ,एक बेटी गंभीर…
CG मां-बेटी की मौत :माँ और 2 मासूम बेटियों को जहरीले सांप ने डसा…बेटियों के साथ सो रही थी महिला, सांप की नहीं लगी भनक…तीनों को जहरीले सांप ने डंसा…2 की मौत ,एक बेटी गंभीर…

CG mother-daughter death: mother and two innocent daughters were bitten by a poisonous snake

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में जहरीले सांप काटने से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं, एक बेटी की हालत गंभीर है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों मां-बेटी रात में सो रहीं थीं। तभी बिस्तर में गिरे सांप ने उन्हें काट लिया। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के अनुसार हथनेवरा निवासी दिवाली सूर्यवंशी चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में काम करता है। उसकी पत्नी कमलेश्वरी सूर्यवंशी (30) गृहणी थीं। घर में उसकी तीन बेटियां हैं। रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद कमरे में सो रहे थे। कमलेश्वरी के साथ उनकी सात साल बेटी प्रिया और चार साल की बेटी प्रियांशी सो रहीं थीं।

 

बताया जा रहा है कि सांप बिस्तर में गिरा और काट कर चला गया। लेकिन, परिवार के सदस्यों के साथ ही कमलेश्वरी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। रात करीब दो बजे छोटी बेटी प्रियांशी पेट दर्द से रोने लगी। तब उनकी नींद खुली। इसके कुछ देर बाद प्रिया को भी पेट में दर्द होने लगा। देखते ही देखते कमलेश्वरी भी पेट दर्द से कराहने लगीं। उसे कीड़ा काटने जैसे महसूस होने लगा। तब दिवाली उन्हें चांपा स्थित बीडीएम अस्पताल ले गया।


बीडीएम हॉस्पिटल में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान चार वर्षीय प्रियांशी की मौत हो गई। वहीं, सुबह चार बजे कमलेश्वरी और उसकी मंझली बेटी प्रिया को बिलासपुर स्थित सिम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान कमलेश्वरी की भी मौत हो गई। इधर, मंझली बेटी प्रिया का हालत गंभीर है