रात्रि में रास्ता भटके वृद्ध को पंडरिया पुलिस ने पहुंचाया घर ।  सियान मन के पंडरिया पुलिस रखत हे ख्याल ।

रात्रि में रास्ता भटके वृद्ध को पंडरिया पुलिस ने पहुंचाया घर ।   सियान मन के पंडरिया पुलिस रखत हे ख्याल ।

  पुलिस अधीक्षक कबीरधाम  मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, जिला कबीरधाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया  नरेन्द्र वेंताल के मार्गदर्शन पर सम्पूर्ण कबीरधाम जिले में वृद्ध/बुजुर्गों के देखरेख के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनॉंक 10.10.2021 को बुजुर्ग श्रीराम ताम्रकर पिता स्व राजाराम ताम्रकर उम्र 65 वर्ष निवासी बड़े बाजार मुंगेली जिला मुंगेली जो रायपुर से बस में मुगेंली आते वृद्धाअवस्था होने के कारण रात में पण्डरिया पहुंच रास्ता भटक गया था और ठीक से बातचीत नही कर पा रहा था, जिसके परिजनो से मोबाईल से सम्पर्क करने पर परिजन भिलाई में होने व आने में असमर्थता जताने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव अपने थाना स्टॉफ को भेजकर राह से भटके हुये बुजुर्ग को रात्रि में ही उसके निवास स्थान मुगेंली पहुंचाया गया, थाना पंडरिया पुलिस द्वारा सियान मन के पुलिस करही जतन कार्य की मुगेंली वासियो द्वारा सराहना किया गया।