सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बेजुबानों की मौत आज चिस्दा और वेद परसदा मोड़ में 2 की मौत आज आपको बताएंगे कि मस्तूरी से लवन पहुंच मार्ग में कहां-कहां जानवरों की लगती है भीड़ पढ़ें पूरी खबर

सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बेजुबानों की मौत आज चिस्दा और वेद परसदा मोड़ में 2 की मौत आज आपको बताएंगे कि मस्तूरी से लवन पहुंच मार्ग में कहां-कहां जानवरों की लगती है भीड़ पढ़ें पूरी खबर
सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बेजुबानों की मौत आज चिस्दा और वेद परसदा मोड़ में 2 की मौत आज आपको बताएंगे कि मस्तूरी से लवन पहुंच मार्ग में कहां-कहां जानवरों की लगती है भीड़ पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//हमारे भारत देश में गाय को गौ माता कहां जाता है और पूजा भी जाता है पर आज की स्थिति को देखें तो दुर्भाग्यपूर्ण और लज्जित करने वाली है एक तरफ हम गौ माता बोलकर घर में पूजा अर्चना कर रहे हैं दूसरी तरफ उनको लाचार अवस्था में छोड़ दे रहे हैं जिसकी वजह से यह घरों से निकल कर सड़कों में बैठने के लिए मजबूर हो गए हैं और लगातार सड़क दुर्घटनाओं में उनकी मौत हो रही है आज हम आपको मस्तूरी लवन पहुंच मार्ग में कहां-कहां पालतू बेज़ुबानो की जमावड़ा लगी हुई है वह बताएंगे और कहां-कहां आज सुबह इनकी मौत हुई वह भी बताएंगे हम मस्तूरी से निकलते हैं और महज 1 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं और परसदा वेद मोड़ पर पहुंचते हैं यहां सड़क दुर्घटना में एक गाय लहू लुहान मृत अवस्था में दिखाई देती है ऐसा नहीं है कि वह अकेली बैठी हुई थी उनके साथ दर्जनों बेजुबान वहां बैठे हुए थे अब आगे बढ़ते हैं और आगे बढ़ते बढ़ते हम पहुंचते हैं धनगवा मोड में यहां भी दर्जनों बेजुबान रोड के बीचो-बीच बैठे हुए नजर आते हैं इसके आगे ध्रुवाकारी पचपेड़ी जोधरा और सोनसरी में भी रोड में बेजुबान जानवर विचरण करते नजर आते हैं इसके अलावा चिस्दा में भी एक जानवर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल पड़ा हुआ दिखाई देता है आखिर दोषारोपण किस पर करें क्योंकि सारी गलती जानवरों के उन मालिकों की है जो इनको सड़क पर छोड़ दिए हैं इनको अपने जानवरों की थोड़ी भी चिंता होती या बेजुबानो से प्यार होती तो शायद इनको इस तरह से सड़क पर दुर्घटनाओं का शिकार होने के लिए नहीं छोड़ते पर बड़ा सवाल यह है कि क्या इसका कोई उपाय नहीं है क्या इन बेजुबानो को बचाया नहीं जा सकता क्या इनके लिए उचित व्यवस्था नहीं किया जा सकता सवाल तो बहुत सारे हैं पर जवाब किसी के पास नहीं है इसका जवाब तलाशना होगा तभी इनको दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है