भारत और वेस्टइंडीज के बीच करो या मरो का मुकाबला आज इंडीज ने जीता टॉस करेगी पहले बल्लेबाजी सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में करनी होगी जीत दर्ज हारे तो 6 सालो से चल रही विजय रथ पर लगेगी ब्रेक पढ़े पूरी खबर




पहले दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया दबाव में है और उसे अब सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। सीरीज का दूसरा मैच भी गयाना में ही खेला गया था। दूसरे मुकाबले के तहत भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए, इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 2 विकेट रहते इस मुकाबले को जीत लिया।
दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहेगी। कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे टी 20 मैच के तहत अपनी प्लेइंग इलेवन में जरूर बदलाव करना चाहेंगे।हालांकि किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, यह तो देखने वाली बात रहती है।
दूसरी ओर लगातार दो मैच जीतने के बाद विंडीज के हौसले बुलंद हैं।वेस्टइंडीज की टीम बिना बदलाव के साथ ही भारतीय टीम को चुनौती देना चाहेगी।मौजूदा सीरीज में जो अब तक देखने को मिला है उसके हिसाब से टीम इंडिया पर वेस्टइंडीज का ही पलड़ा भारी नजर आता है।भारत ने साल 2016 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20सीरीज नहीं हारी है।