सत्कार भवन मस्तूरी मे प्रधान मंत्री आवास हितग्राहियो के साथ साथ जनपद पंचायत मस्तूरी के अधिकारी कर्मचारियो द्वारा मतदान करने हेतु लिया गया शपत पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2022-23 के हितग्राहियो को आवास स्वीकृत के पश्चात निरंतर आवास निर्माण हेतु किस्त की राशि जारी की जा रही है तादानुसार हितग्राहियो औए उन्मुखीकरण का कार्यक्रम मस्तूरी के सत्कार भवन मे आयोजित किया गया उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान सम्बन्धित ग्राम / ग्राम पंचायत के चयनित हितग्राहियो के नाम का वाचन किया गया तत्पश्चात निर्मित किये जाने वाले आवास की लागत राशि किस्त भुगतान का तरीका आवास की ड्राइंग एवं डिजाइन शौचालय निर्माण महात्मा गांधी नरेगा मे हितग्राहियो के लिए किये अतिरिक्त प्रवाधान समाग्री खरीदना तथा उपलब्धता एवं निर्माण से सम्बन्धित तकनीकी पहलुओं का हितग्राही को विस्तार से जानकारी दिया गया है जागरूकता हेतु हितग्राहियो से चर्चा एवं आवास निर्माण जल्द कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा तकनीकी सहायक आवास
तकनीकी सहायक मनरेगा
एवं रोजगार सहायक मरेगा
उपस्थित रहे