एक्ट्रेस ने लाल रंग की गाउन में ढाया कहर VIDEO: ड्रेस लहराकर मौनी रॉय दे रही थीं पोज.... कैमरे के आईं थोड़ा करीब.... कैद हो गया Oops Moment.... देखें VIDEO.....




...
डेस्क। बोल्ड अदाओं और अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय कुछ भी पहनती हैं तो उन पर काफी अच्छा लगता है। हर ड्रेस में उनकी अदा इतनी कातिलाना होती है कि लोग उनकी एक झलक देखते ही दीवाने हो जाते हैं। लेकिन कई बार अभिनेत्रियों की यही ड्रेस उनके सिर का दर्द बन जाती है और वो Oops Moment का शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब मौनी बेहद सुंदर लाल रंग की गाउन पहनकर मीडिया के सामने पहुंचीं।
मौनी कैमरे के सामने घूम फिरकर पोज दे रही थीं कि तभी वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। वैसे तो मौनी पर हर रंग खूब अच्छा लगता है। इस वीडियो की बात करें तो मौनी लाल रंग की गाउन में इतनी ज्यादा कातिलाना लग रही थीं कि उनकी एक झलक किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी है। मौनी की ये गाउन बैकलेस थी और एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ओपन हेयर के साथ लाइट मेकअप किया हुआ था।
मौनी लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फ्रोटोग्राफर्स ने मौनी को चलकर थोड़ा पोज देने को कहा। एक्ट्रेस जैसे ही कैमरे के सामने घूमीं तो पता चला कि एक्ट्रेस ने बिना ब्रा के इस ड्रेस को पहना हुआ है। ऐसे में ब्रस्ट के साइड से ड्रेस थोड़ी सी उठी हुई दिखी और उनका ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। गाउन को पहनकर जैसे ही मौनी कैमरे के सामने आईं तो सब उन्हें देखते ही रह गए।