मस्तुरी पेंड्री स्थित सी.बी.एस.ई.मान्यता प्राप्त विद्यालय सांदीपनी पब्लिक स्कूल में कक्षा यू.केजी के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न जाने इससे जुडी सभी बाते पढ़े पूरी खबर

मस्तुरी पेंड्री स्थित सी.बी.एस.ई.मान्यता प्राप्त विद्यालय सांदीपनी पब्लिक स्कूल में कक्षा यू.केजी के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न जाने इससे जुडी सभी बाते पढ़े पूरी खबर
मस्तुरी पेंड्री स्थित सी.बी.एस.ई.मान्यता प्राप्त विद्यालय सांदीपनी पब्लिक स्कूल में कक्षा यू.केजी के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न जाने इससे जुडी सभी बाते पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तुरी पेंड्री स्थित सी.बी.एस.ई.मान्यता प्राप्त विद्यालय सांदीपनी पब्लिक स्कूल में कक्षा यू.केजी के लिए कींडरगार्डन, ग्रेजुएशन सेलिब्रेशन (दीक्षांत समारोह) आयोजित किया गया ।

समारोह का प्रारंभ प्रात: 10:00 बजे विद्यालय के आडिटोरियम में माँ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी व आंतरिक समन्वयक सेनख़ातिर सेल्वी ने दीक्षांत वेशभूषा में सुसज्जित बच्चों को उनकी अप्रतिम उपलब्धि के लिए डिग्री प्रदान किया। व समारोह मे इस सत्र की किंडरगार्डन सफर को आडियो विजुअल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।

विद्यालय के प्राचार्य मुखर्जी ने अभिभावकों को सहृदय सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए अत्यंत स्मरणीय क्षण होता है क्योकिं बच्चे  शिक्षा व संस्कारों के पहले सोपान को पारकर अपने  शिक्षा पथ पर अग्रसर होते है। समारोह के इस मौके पर अभिभावकगण उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिए। प्री-प्राइमरी शिक्षिका मुस्कान शिव,स्मिता सोनी, प्रीती प्रधान,अपराजिता सिंह ने समारोह को सफलतापूर्वक संचालित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन नेहा यादव तथा आभार प्रदर्शन शर्मिष्ठा सरकार ने किया।