सड़क की समस्या को लेकर सरपंच कई वर्षों से काट रहे अधिकारियों के चक्कर अब बड़े आंदोलन की कर रहे तैयारी कौन से गांव का है पूरा मामला जाने पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//जिले के ब्लॉक् मस्तूरी के ग्राम पंचायत खपरी (ओ) की सड़क पिछले कई सालों से जर्जर हालत में है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि आलम यह है कि अब कोई यहां से पैदल तक नहीं निकल सकता है। दलदल और कीचड़ होने की वजह से लोग आए दिन गिरते-पड़ते रहते हैं। इसकी वजह से उन्हें गहरी चोट भी लगती है। गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि उन्हें याद है करीब 15 साल पहले यहां की सड़कें बनी थी। उसके बाद से अब तक रिपेयरिंग भी नहीं की गई है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क गांव के सभी हिस्से को जोड़ती है लिहाजा इस सड़क से लोगों का हर समय जाना आना होता है। सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि कोई बाइक-स्कूटर या छोटी गाड़ियों से भी नहीं निकल सकता है। अक्सर बाइक-स्कूटर से जाने वाले स्लिप होकर गिर जाते हैं।
सरपंच पति हीराराम पटेल बताते हैं कि पिछले साल की गई शिकायत पर विभाग की तरफ से सड़क बनाने का काम तो नहीं किया गया,लेकिन गांव वालो ने चंदा पुरे गांव में लिया और फिर मिट्टी डालकर चलने लायक किया गया था यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि आलम यह है कि अब कोई यहां से पैदल तक नहीं निकल सकता है। दलदल और कीचड़ होने की वजह से लोग आए दिन गिरते-पड़ते रहते हैं। इसकी वजह से उन्हें गहरी चोट भी लगती है। गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि उन्हें याद है करीब 15 साल पहले यहां की सड़कें बनी थी। उसके बाद से आज तक रिपेयरिंग भी नहीं की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क गांव के सभी हिस्से को जोड़ता है लिहाजा इस सड़क से लोगों का हर समय जाना आना होता है। सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि कोई बाइक-स्कूटर या छोटी गाड़ियों से भी नहीं निकल सकता है। अक्सर बाइक-स्कूटर से जाने वाले स्लिप होकर गिर जाते हैं मालूम हों की सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने साफ शब्दों में अधिकारीयों को आदेश दिया था की राज्य में कंही भी सड़कों पर गढ्ढे नहीं दिखाई देनी चाहिए बावजूद इसके अधिकारी सो रहे है सीएम की आदेश को भी अधिकारी दरकिनार कर ये क्या साबित करना चाहते है ये तो वक्त ही बताएगा अब देखना होगा की जिम्मेदार अधिकारी कब नींद से उठ कर इस ओर ध्यान देते है और कब यहाँ की सड़क का काम शुरू होता है