पूज्य बाबा शेवाराम साहेब का 2 दिवसीय 105 वाँ प्राकट्य उत्सव सम्पन्न




भीलवाड़ा। श्री हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में चल रहे दिनांक 19 अक्टूबर 2021 व 20 अक्टूबर 2021 (मंगलवार, बुधवार) को पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी के 105 वें वार्षिक प्राकट्य उत्सव को आज दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को विश्राम दिया गया। आज दिनांक 20 अक्टूबर 2021 बुधवार को प्रातः 5:00 से 6:00 बजे समाधि साहेब पर ध्यान सुमिरन व 7:00 बजे से धर्म ध्वजा साहेब चढ़ाई गयी । अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से निराश्रितों को हलवा , पुलाव व फल प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पश्चात् हवन पूजन व श्री श्रीचंद्र सिद्धांत सागर पाठ व श्री रामायण पाठ का भोग, संतों के सत्संग प्रवचन एवं पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी के 105 वें प्राकट्य उत्सव पर लड्डू प्रसाद का भोग लगाया गया । तथा संतों व आम जन के भंडारा किया गया । संध्या क़ालीन सत्र में संतों के सत्संग प्रवचन आरती अरदास व पलव एवं समाधियों पर चादर चढ़ाकर , खीर प्रसाद व संतों एवं भक्तों के भंडारे के साथ उत्सव को विश्राम दिया गया। इस अवसर पर अजमेर के श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास जी, पुष्कर के श्री शांतानंद उदासीन के महंत हनुमान राम, अजमेर से स्वामी ईश्वर दास, स्वामी अर्जन दास, किशनगढ़ से स्वामी श्यामदास, उल्लासनगर से महंत आसन दास, इंदौर से महंत स्वामी मोहनदास जी व संत संतराम (चंदन), भावनगर से फ़क़ीर दीपक लाल जज्ञासी व अनेक संत उपस्थित रहे। उत्सव में आए सभी भक्तों व अनुयायियों ने संतों के दर्शन व उनके द्वारा किए गए सत्संग प्रवचन का भी लाभ उठाया। साथ ही आश्रम में अनेक निर्वाण संतों का भी आगमन होना जारी है। उत्सव में सूरत, भोपाल , अजमेर, अहमदाबाद, कोटा , बनारस आदि अनेक स्थानों से भक्तों व अनुयायी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम को फ़ेसबुक I'd के माध्यम से लाईव किया गया। आश्रम के महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी हंसराम जी उदासीन ने पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी की स्मृति में उनके द्वारा रचित भजन “ बाबा हरीराम तुहिंजा बचड़ा आहियूँ “ गाया। स्वामी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश विदेश में रह रहे भक्तों ने अपने अपने घरों में पूज्य बाबा शेवाराम साहेब का नाम सुमिरन कर तथा प्रसाद का भोग लगाकर जन्मोत्सव मनाया। बड़ोदा व सूरत में स्थित श्री हरि शेवा आश्रम में भी बड़ी धूमधाम से पूज्य बाबा जी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया।