पूरे छत्तीसगढ़ में आज बड़े धूम धाम से मनाया गया संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी का जन्मदिन कहां कहां क्या क्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन जाने सब कूछ पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//आज का दिन रजक समाज के लोगों के लिए उत्साह भरा दिन होता है ,क्योंकि आज के ही दिन समाज के महान संत श्री गाडगे जी का जन्म हुआ था। आज पूरे भारत के साथ छत्तीसगढ़ में भी जगह जगह पर समाज के संत का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।राष्ट्रीय रजक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव काशीराम रजक ने बताया कि आज शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वच्छता के प्रणेता,समाज सुधारक,सामाजिक क्रांति के अग्रदूत का जन्म भारत के महाराष्ट्र प्रांत में हुआ था ।इन्होंने अपना पूरा जीवन समाज हित,समाज सुधार में निछावर किया।हमें गर्व है की हमारे समाज में एक महान संत का जन्म हुआ और हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादाई होता है।हमें संत गाडगे जी के बताएं मार्ग पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए।जन्मदिन के अवसर पर कवर्धा जिला से मोहित,ध्रुव नारायण,कोरबा जिला में राजाराम रजक,जांजगीर-चांपा जिला में ईश्वरी कर्ज भागवत निर्मलकर,जुनवानी मल्हार में विधि रजक धरमलाल रजक ,बिलासपुर में माखन निर्मलकर, रामेश्वर निर्मलकर,नारद रजक,विमल रजक, दुर्ग जिला में अंशु रजक,अम्बिकापुर जिला में राजेश रजक,लोरमी में विनोद कौशिक के नेतृत्व में संत शिरोमणि संत गाडगे जी का जन्मदिन अति उत्साह के साथ त्योहार के वातावरण में मनाया गया। ग्राम जुनवानी में निर्माणाधीन संत गाडगे के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चन कर सामाजिक उत्थान के लिए संत गाडगे जी से आशीर्वाद लिया गया इस अवसर पर ग्राम जुनवानी के प्रमोद रजक,जगमोहन रजक,विमल रजक हर प्रसाद रजक,जग्गू रजक,श्रवन रजक, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।