हाथियों का झुंड पहुंचा मस्तूरी ब्लॉक वन विभाग की टीम मुस्तैद आस-पास के गांव में रोड को किया गया बंद जाने कहाँ कहाँ पहुंचने की है सम्भावना पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//पोड़ी दल्हा के जंगल से होते हुए हाथियों का दल देर रात इमलीपाली और चंदनिया के जंगल तक पहुंच चुका है जो सीपत तहसील क्षेत्र के ग्राम ऊनि से बिलकुल करीब है ऊनि और इमलीपाली के बीच सड़क पर बिलासपुर वन विभाग की टीम ने बैरिकेटिंग कर इस मार्ग पर आम लोगो के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. मौके पर बिलासपुर वन विभाग के एसडीओ सुनील कुमार बच्चन सहित सीपत सर्किल के डिप्टी रेंजर सूरज मिश्रा,सोंठी के डिप्टी रेंजर हफीज खान एवं खोंधरा सर्किल के डिप्टी रेंजर नमित तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं
एसडीओ सुनील कुमार बच्चन के अनुसार कुल 11 हाथियों का दल है जिनमे 5 बच्चे और 6 बड़े हाथी है उम्मीद जताया जा रहा है कि लीलागर नदी पार कर के हाथियों का यह दल देर सवेर कटरा जंगल की ओर जाएगा। हाथियों का दल किसी को क्षति ना पहुंचाएं इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है। रात तक वन विभाग द्वारा लुतरा,ऊनि और कुली मार्ग जो चंगोरी, इमली पाली व चंदनिया के लिए निकलता है उस मार्ग में बैरिकेटिंग कर लिया जाएगा। हाथियों का दल सीपत सीमा के करीब होने से आसपास के गांव वालों में दहशत का माहौल है।
जानकारी देते चले कि एक सप्ताह पूर्व हाथियों का यह झुंड सक्ति की ओर से आकर जांजगीर जिला में प्रवेश किया है। रविवार को झूलन पकरिया मे हाथी को छेड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया हाथी के दौड़ाने से युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई हाथियों का दल कल पोड़ी दल्हा के जंगल होते हुए। सीपत सीमा के करीब इमली पाली-चंदनिया के जंगल तक पहुच गया. प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र के लोगो को सचेत रहने क़ी अपील क़ी गई हैँ।