साहिल मधुकर और आशुतोष जांगड़े के हाथों से हुआ सरगवां में बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन ये भी रहे उपस्थित पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//ग्राम पंचायत सरगवां में जगन्नाथी के घर से अनिल खुटे के घर तक सात लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का आज भूमि पूजन आशुतोष जांगड़े साहिल मधुकर के द्वारा किया गया लंबे समय से इस रोड की मांग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था जिस को ध्यान में रखते हुए सरपंच गब्बर यादव साहिल मधुकर और आशुतोष जांगड़े ने मिलकर प्रयास किया इस समस्या को समझा और अब इसका निदान भी होने जा रहा हैं इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरगवा में आज भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और गजब की एकता इस पंचायत के ग्रामीणों में देखने को मिला युवा नेता आशुतोष जांगड़े ने बताया की इस रोड से आने जाने में ग्रामीणों को बारिश के दिनों में खासकर बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था भूमि पूजन को देख कर ही ग्रामीणों की चेहरे खिल उठे हैं वही साहिल मधुकर ने कहाँ की धीरे धीरे सभी रुके हुए कार्यो को कराया जायेगा हमारे लिए गांव का विकास ही सर्वोपरि हैं और रहेगा आपको बताते चले कि इस पंचायत में ये पहला अवसर है जब किसी भूमि पूजन कार्य में इतनी भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे इस शुभ घड़ी में ये रहे उपस्थित
साहिल मधुकर आशुतोष जांगड़े अजय यादव सरपंच माना मधुकर जीतू पात्रे श्री अश्विनी जांगड़े महेश मनहर भागीरथी कुर्रे रिमिंद खुटे छोटेपाचा मधुकर लाल मधुकर शिव शंकर पात्रे मालाराम बघेल जुगलु पात्रे इंदोरेमन बघेल ज्वाला दिनकर बृजनंदन टंडन मुन्ना पात्रे किशोर मधुकर रवि मधुकर हेमंत घृत लहरें श्याम लाल मधुकर दिलीप टंडन गणेश मधुकर भागवत मधुकर भोला टंडन राजा मधुकर लाला दिनकर सिलेलाल पाटले संदीप बघेल सत्रोहन बंजारे रामकुमार टंडन राजा कुर्रे विशाल मधुकर योगेश सोनवानी अनिल खुटे सुभाष टंडन आदि ग्रामीण भारी संख्या में रहे उपस्थित