नीरज का जेवलिन प्रेम VIDEO: मालदीव के नीले समंदर में नीरज चोपड़ा ने दिखाया स्वैग.... नीरज चोपड़ा ने हैरान करते हुए अब पानी के अंदर जाकर फेंका जेवलिन.... बोले, ट्रेनिंग शुरू हो गई.... देखें VIDEO......




डेस्क। 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा मॉलदीव में फुरावेरी रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। तोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस समय मॉलदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं। वेकेशन के दौरान भी गोल्डन बॉय नीरज जैवलिन के बारे में ही सोच रहे हैं कि किस प्रकार थ्रो को और बेहतर किया जाए। नीरज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह समंदर में स्कूबा डाइविंग के दौरान पानी के अंदर जैवलिन फेंकने की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का 'वंदे मातरम' गाना भी बज रहा है।
बता दें टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर तक भाला फेंककर इतिहास रचते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब ओलंपिक में भारत एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा है। बता दें कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब नीरज भारत में स्टार बन चुके हैं। हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक एड फिल्म में एक्टिंग करते हुए दिखे थे। उस वीडियो में उनकी एक्टिंग को देखकर हर कोई चौंक गया था।
नीरज ने अपने पोस्ट में लिखा कि आसमान पर या जमीन पे या पानी के अंदर, मैं हमेशा सिर्फ जेवलिन के बारे में सोच रहा हूं। उन्होंने यह भी लिखा कि ट्रेनिंग शुरू हो गई है। नीरज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस विडियो में स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा रहे हैं और वह पानी में जेवलिन थ्रो का अभ्यास भी कर रहे हैं। बैक ग्राउंड में वंदे मातरम गाना भी सुनाई दे रहा है।
देखे विडियो